एप्पल ने घटाई iPhone की कीमतें, 6000 रुपये तक मिलेगा सस्ता, देखें लिस्ट

Apple iPhone Price Drop: आईफोन के बेसिक मॉडल के अलावा अब आईफोन के प्रो और प्रो मैक्स फोन को भी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। ऐसा पहली बार है कि एप्पल ने अपने प्रो सीरीज फोन की कीमत में कटौती की हो। कंपनी दो महीने बाद ही नई आईफोन सीरीज भी लॉन्च करने वाली है।

Apple reduces Price of all iPhone models

Apple iPhone Price Drop: एप्पल ने आईफोन के सभी मॉडल की कीमतों में कटौती कर दी है। यानी अब आप सस्ते में आईफोन खरीद सकते हैं। कंपनी ने अपने पूरे पोर्टफोलियो में आईफोन की कीमतों में 3-4% की कटौती की है, जिसके बाद ग्राहक प्रो या प्रो मैक्स मॉडल खरीदने पर ₹5100 से ₹ 6000 तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि आईफोन 13, आईफोन 14 और आईफोन 15 300 रुपये सस्ते होंगे जबकि आईफोन SE 2300 रुपये सस्ता होगा ।

बजट 2024 के बाद सस्ता हुआ आईफोन

बता दें कि हाल ही में बजट में स्मार्टफोन पर टैक्स में कटौती की थी। इसका असर अब आईफोन की कीमतों में दिखाई दे रहा है। यह पहली बार है जब एप्पल ने अपने प्रो मॉडल की कीमतों में कटौती की है। आम तौर पर, कंपनी प्रो मॉडल की नई जनरेशन के मार्केट में आने से पहले पुराने मॉडल में 10 हजार रुपये तक की कटौती करती है।
End Of Feed