iPhone के साथ अब iPads भी भारत में बनाएगा एप्पल, जल्द शुरू होगी मैन्युफैक्चरिंग

Apple in India: अधिकारी ने कहा कि भारत यह भी चाहता है कि आने वाले सालों में एप्पल भारत में लैपटॉप और डेस्कटॉप और अन्य एप्पल प्रोडक्ट भी बनाने पर विचार करे। रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल की योजना अगले साल की शुरुआत में भारत में AirPods का उत्पादन शुरू करने की भी है।

Apple iPad 2024

Apple in India: एप्पल आईफोन मॉडल को अब भारत में ही बनाया जा रहा है। आईफोन के बाद अब कंपनी जल्द ही भारत में अपने आईपैड का निर्माण फिर से शुरू कर सकती है। चीन से निर्भरता कम करने के लिए और चीन की BYD के साथ बातचीत के बाद टेक दिग्गज भारत में आईपैड बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर की तलाश शुरू कर सकती है।

भारत में फिर से बनेंगे आईपैड

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया गया है, "बीवाईडी भारत में आईपैड के लिए फैक्ट्री स्थापित करने के लिए लगभग तैयार था, लेकिन मंजूरी में एक समस्या थी और अब स्थिति काफी बदल गई है। अब हम अगले दो से तीन वर्षों तक (एप्पल) को आगे बढ़ने में मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें पर्याप्त वृद्धि होगी।"
End Of Feed