आईफोन में आने वाला है Apple Intelligence का अपडेट, नोट कर लें तारीख

Apple Intelligence update: एप्पल के अनुसार , iOS 18 डेवलपर बीटा 6 अपडेट में कंट्रोल सेंटर के लिए दो नए समर्पित टॉगल पेश किए गए हैं- एयरड्रॉप और सैटेलाइट। इसके अलावा इस अपडेट के साथ यूजर्स को एप्पल इंटेलिजेंस यानी की एआई फीचर्स का भी सपोर्ट मिलने वाला है।

Apple Intelligence

Image: Apple

Apple Intelligence update: यदि आप आईफोन यूजर हैं और एप्पल इंटेलिजेंस अपडेट का इंतेजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एप्पल ने इस महीने के अंत में iOS 18.1 अपडेट जारी करने की तैयारी कर ली है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपडेट सोमवार, 28 अक्टूबर को होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि इसी अपडेट के साथ यूजर्स को Apple इंटेलिजेंस का भी अपडेट मिलेगा।

iOS 18.1 डेवलपर बीटा 6 अपडेट

एप्पल ने सोमवार को आईफोन के लिए नए iOS 18.1 डेवलपर और पब्लिक अपडेट जारी कर दिया है। नए अपडेट के साथ, क्यूपर्टिनो-आधारित टेक दिग्गज कंट्रोल सेंटर में नए टॉगल, नोटिफिकेशन समरी में बदलाव, स्लीप एपनिया डिटेक्शन के लिए सपोर्ट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सीधे Apple Music गाने शेयर करने की क्षमता लेकर आया है। इस अपडेट को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Vodafone-Idea लाया खास रिचार्ज प्लान, 200 रुपये से कम में मिलेंगे 15 से ज्यादा OTT ऐप्स और मोबाइल डेटा

क्या होगा खास

एप्पल के अनुसार , iOS 18 डेवलपर बीटा 6 अपडेट में कंट्रोल सेंटर के लिए दो नए समर्पित टॉगल पेश किए गए हैं- एयरड्रॉप और सैटेलाइट। अपडेट से पहले, ये विकल्प केवल कनेक्टिविटी विंडो में ही उपलब्ध थे, लेकिन अब इन्हें कंट्रोल सेंटर में स्टैंडअलोन टॉगल के रूप में रखा जा सकता है। इसमें नए माप और स्तर विकल्प भी हैं।

इसके अलावा इस अपडेट के साथ यूजर्स को एप्पल इंटेलिजेंस यानी की एआई फीचर्स का भी सपोर्ट मिलने वाला है। हालांकि, यह लिमिटेड आईफोन के लिए ही होगा। जिसमें आईफोन 16 सीरीज को आईफोन 15 प्रो सीरीज शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited