Apple Sale Alert: सस्ते में मिल रहे एप्पल डिवाइस, iPhone से लेकर iPad तक पर दमदार ऑफर, जानें

Apple Sale On Flipkart: सेल में 1,84,900 रुपये कीमत वाले Apple iPhone 15 Pro के 1 टीबी वेरियंट को 1,29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं एप्पल आईफोन 15 प्लस को 18% डिस्काउंट के साथ 65,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Apple Sale (image-istock)

Apple Sale On Flipkart: यदि आप एप्पल लवर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट ने एप्पल प्रोडक्ट जैसे Apple के 2024 iPad, iPhone और अन्य लाइनअप के लिए सेल की घोषणा कर दी है। इस सेल में आप आईफोन, आईपैड और अन्य प्रोडक्ट्स को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं इस सेल के बारे में और ऑफर्स भी देखेंगे।

एप्पल प्रोडक्ट्स पर कितना मिलेगा डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट पर 36% तक की छूट और अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर के साथ, आप आईफोन, आईपेड और प्रीमियम Apple प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। सेल में आप 32,900 रुपये कीमत वाले एप्पल आईपैड (9वीं जनरेशन) को मात्र 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं 3. एप्पल लाइटनिंग केबल 2.4 A 1 मीटर MUQW3ZM/A को 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है।

End Of Feed