मुंबई में 18 अप्रैल तो दिल्ली में 20 अप्रैल को खुलेगा Apple स्टोर, यूजर्स की होगी मौज

Apple पहली बार देश में Company Owned Stores खोलने वाली है। इनमें से पहला Mumbai के BKC में 18 अप्रैल को खोला जाने वाला है, वहीं Delhi के Saket में ये स्टोर 20 अप्रैल को शुरू होगा। इससे पहले कंपनी का कोई ओन्ड स्टोर भारत में नहीं था।

अब ्प के मालिान हक ानी पनी न्ड स्टर्स ग्राको के लिए ोल जा रहे ैं

मुख्य बातें
  • खुलने जा रहे हैं पहले ऐप्पल स्टोर्स
  • पहला मुंबई, दूसरा दिल्ली में खुलेगा
  • 18 और 20 अप्रैल को होगी ओपनिंग

Apple Stores In Mumbai And Delhi Set To Open: ऐप्पल ने भारतीय मार्केट में अपने शोरूम्स खोलने की शुरुआत मुंबई से करने का फैसला लिया है। कंपनी अब तक भारत में अपने प्रोडक्ट्स किसी ना किसी माध्यम से बेचती आई थी, लेकिन अब ऐप्पल के मालिकाना हक यानी कंपनी ओन्ड स्टोर्स ग्राहकों के लिए खोले जा रहे हैं। मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लैक्ट -बीकेसी- में 18 अप्रैल को और दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को ऐप्पल स्टोर खुलने वाले हैं। ऐप्पल की स्मार्टफोन्स, लैपटॉप और अन्य कई सारे गैजेट्स पसंद करने वाले लोगों को इन स्टोर्स पर अलग ही लेवल का एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

जहां होगा ऐप्पल, वहां कोई और नहीं होगा

भारत में Apple के पहले कंपनी स्टोर के उद्घाटन से पहले टेक कंपनी ने बड़ां दांव खेल दिया है। कंपनी ने मुंबई के रिलायंस जिओ वर्ल्ड ड्राइव मॉल (Reliance jio world drive mall) में दूसरी टेक कंपनियों की नो एंट्री करा दी है। कंपनी ने लीज एंग्रीमेंट (Lease Agreement) में 22 कंपनियों को रिलायंस जिओ वर्ल्ड ड्राइव मॉल में एंट्री से रोक लगाने के प्रावधान तय कर दिए हैं। इसमें अमेजन, फेसबुक, LG,गूगल, सोनी (Sony), Twitter जैसे ब्रांड पूरे एरिया में न तो अपने स्टोर खोल पाएंगे, न तो होर्डिंग लगा पाएंगे और न ही विज्ञापन कर पाएंगे। जाहिर है इस एंग्रीमेंट के जरिए एप्पल भारत में अपने पहले स्टोर को पूरी तरह एक्सक्लूसिव बनाना चाहता है और अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों को कंप्टीशन से दूर रखना चाहता है।

End Of Feed