Apple Store Delhi: गुरुवार को दिल्ली में खुलेगा देश का दूसरा एप्पल स्टोर, सीईओ टिम कुक खुद करेंगे ग्राहकों का स्वागत

Apple के सीईओ टिम कुक गुरुवार को दिल्ली में देश के दूसरे और शहर के पहले एप्पल स्टोर का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर टिम कुक खुद स्टोर में ग्राहकों का स्वागत करेंगे। कुक ने मंगलवार को मुंबई में देश के पहले एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया था।

एप्पल के सीईओ टिम कुक गुरुवार को दिल्ली में भारत के दूसरे एप्पल स्टोर का उद्घाटन करेंगे

मुख्य बातें
  • गुरुवार को दिल्ली में खुलेगा एप्पल स्टोर
  • ये देश का दूसरा और दिल्ली का पहला एप्पल स्टोर होगा
  • कंपनी के सीईओ खुद करेंगे ग्राहकों का स्वागत
Apple Store in Delhi: अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) गुरुवार को साकेत में दिल्ली के पहले एप्पल स्टोर का उद्घाटन करेंगे। एप्पल का ये स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक (Select CityWalk) मॉल में होगा। बताते चलें कि टिम कुक ने मंगलवार को ही मुंबई (Mumbai) के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत के पहले एप्पल स्टोर (India's First Apple Store) का उद्घाटन किया था और खुद दरवाजा खोलकर ग्राहकों को स्वागत भी किया था। अब टिम कुक मुंबई की तरह दिल्ली में भी खुद ग्राहकों का स्वागत करेंगे।
संबंधित खबरें

दिल्ली के पहले एप्पल स्टोर का नाम होगा एप्पल साकेत

संबंधित खबरें
दिल्ली के साकेत में खुलने जा रहा एप्पल स्टोर, भारत का दूसरा और दिल्ली का पहला एप्पल स्टोर होगा। 'एप्पल साकेत' (Apple Saket) नाम के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है। हालांकि, दिल्ली का ये एप्पल स्टोर, मुंबई के एप्पल स्टोर की तुलना में छोटा होगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed