भारत में एप्पल का लगेगा एक और प्लांट! बनेगा लेटेस्ट iphone मॉडल
Apple Supplier Pegatron Second Factory: ताइवानी सप्लायर पेगट्रॉन भारत में दूसरा प्लांट खोलने के लिए बातचीत कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी की दूसरा प्लांट तमिलनाडु राज्य के दक्षिणी शहर चेन्नई के पास खोला जा सकता है। पेगाट्रॉन ने लगभग छह महीने पहले चेन्नई में अपना पहला भारत प्लांट खोला था। इसके बाद इसने 150 मिलियन डॉलर का निवेश किया।
रॉयटर्स ने इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सोर्स का हवाला देते हुए भारत में पेगाट्रॉन (Pegatron) के नए प्लांट लगाने की बात कही है।
चीन में हो रही दिक्कत, भारत में बढ़ा रहा बिजनेस
रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट मुताबिक पेगाट्रॉन वर्तमान में सालाना आधार पर एप्पल के भारत में 10% आईफोन बनाता है। रॉयटर्स की रिपोर्ट कहती है कि पेगाट्रॉन से जब इस नए प्लांट पर पूंछा गया तो उसने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पर ये जरूर कहा कि, "संपत्ति के किसी भी अधिग्रहण का खुलासा नियमों के आधार पर किया जाएगा।" Apple और उसके प्रमुख सप्लायर अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक झगड़ों के कारण उत्पादन को चीन से दूर ट्रांसफर कर रहे हैं। हाल ही के सालों में, पेगाट्रॉन ने दक्षिण पूर्व एशिया और उत्तरी अमेरिका में अपने कदम बढ़ाएं हैं। इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अनुसार, भारत को Apple के लिए अगले ग्रोथ फ्रंटियर के रूप में देखा जा रहा है। इस साल अप्रैल 2022 से फरवरी के बीच भारत से लगभग 9 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया गया है और iPhones का इसमें 50% से अधिक का योगदान है।
सितंबर 2022 में लग चुका है पहला प्लांट
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है, जिसमें Apple की योजना iPad टैबलेट और AirPods को असेंबल करने की भी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लीज पर दूसरी पेगाट्रॉन प्लांट शुरू करने की बातचीत चल रही है और यह चेन्नई के पास महिंद्रा वर्ल्ड सिटी के अंदर स्थित होगा, जहां कंपनी ने सितंबर 2022 में पहले प्लांट का उद्घाटन कर चुकी है। पिछले हफ्ते रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फॉक्सकॉन एक अन्य प्रमुख एप्पल सप्लायर ने ऐप्पल के लिए वायरलेस इयरफ़ोन बनाने के लिए भारत में 200 मिलियन डॉलर का प्लांट बनाने की योजना बनाई है। कंपनी अपने तमिलनाडु प्लांट में पहले से ही कुछ आईफोन मॉडल असेंबल करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
5G रेडियो वैव्स की कमी से बचने के लिए 6GHz बैंड में टेलीकॉम स्पेक्ट्रम: COAI
दुनियाभर में बढ़ रहा भारतीय स्मार्टफोन मार्केट का दबदबा, निर्यात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान
POCO X7 Pro की पहली सेल आज, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
छोटा पैकेट बड़ा धमाका! इस कंपनी ने एकसाथ लॉन्च किए 5 प्रीमियम पोर्टेबल स्पीकर, जानें कीमत और फीचर्स
iPhone 16 पर 16,000 रुपये तक का डिस्काउंट! यहां चल रही लूट सेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited