iOS 18 में मिलेगा ChatGPT का सपोर्ट! जेनरेटिव AI फीचर के लिए OpenAI से बातचीत कर रहा एप्पल
Apple iOS 18 AI Features: एप्पल अपने जेमिनी AI चैटबॉट को लाइसेंस देने के लिए गूगल के साथ भी बातचीत कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल या तो OpenAI और Google दोनों के साथ एक समझौते पर पहुंच सकता है, या अपने चैटबॉट के लिए एक वेंडर चुन सकता है।
Apple iOS 18
- एप्पल iOS 18 जारी करने वाला है
- iPhone 16 Series में मिलेगा iOS 18
- जेनरेटिव एआई फीचर्स से लैस होगा iOS 18
Apple iOS 18 AI Features: यदि आप आईफोन यूजर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आगामी आईओएस 18 (iOS 18) ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आपको ओपनएआई (OpenAI) के जेनरेटिव एआई चैटजीपीटी (AI ChatGPT) का सपोर्ट देखने मिल सकता है। टिम कुक के नेतृत्व वाली कंपनी ने iOS 18 में जेनरेटिव AI फीचर लाने के लिए ओपनएआई (OpenAI) के साथ बातचीत फिर से शुरू कर दी है। बता दें कि एप्पल ने हाल ही में अपना नया एप्पल ओपनईएलएम (Apple OpenELM) जेनरेटिव AI मॉडल भी पेश किया है।
ChatGPT या Gemini AI?
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन की एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल और ओपनएआई ने इस साल की शुरुआत में एक सौदे के बारे में चर्चा शुरू की थी, लेकिन इसपर अब तक बात नहीं बनी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल और ओपनएआई iOS 18 में चैटबॉट जैसी सुविधा देने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 10 हजार में Realme ने लॉन्च किया धांसू फीचर्स वाला 5G फोन, जानें फीचर्स और कैमरा
इसके अलावा एप्पल अपने जेमिनी AI चैटबॉट को लाइसेंस देने के लिए गूगल के साथ भी बातचीत कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल या तो OpenAI और Google दोनों के साथ एक समझौते पर पहुंच सकता है, या अपने चैटबॉट के लिए एक वेंडर चुन सकता है।
iOS 18 में मिलेंगे दमदार फीचर्स
एप्पल आगामी महीने में अपने iOS 18 को जारी करने वाला है। इसके लिए कंपनी बहुत पहले से तैयारी कर रही है। iOS 18 को iPhone मेकर के इतिहास में "सबसे बड़े" सॉफ्टवेयर अपडेट में से एक माना जा रहा है। हर साल की तरह Apple अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) में iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम का पेश कर सकता है, जबकि नया अपडेट सबसे पहले इस साल के अंत में आगामी iPhone 16 सीरीज के साथ जारी किया जाता है।
ये भी पढ़ें: क्या है Message Encryption? यूजर्स की प्राइवेसी के लिए क्यों है जरूरी, जिस पर WhatsApp भारत छोड़ने को तैयार
Apple OpenELM
एप्पल ने अपना नया OpenELM नाम से एक जेनरेटिव AI मॉडल पेश किया है। ओपनईएलएम छोटे ओपन-सोर्स भाषा मॉडल का एक परिवार है जिसे आईफोन और मैक जैसे डिवाइस को एफिशिएंटली चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। एप्पल का दावा है कि OpenELM एक अत्याधुनिक भाषा मॉडल है जो ट्रांसफार्मर मॉडल के पैरामीटर पर एफिशिएंटली काम करने के लिए लेयर-वाइज स्केलिंग स्ट्रेटजी का उपयोग करता है, जिसके रिजल्ट काफी सटीक हैं। OpenELM में चार अलग-अलग पैरामीटर साइज के साथ आठ मॉडल- 270M, 450M, 1.1B, और 3B शामिल हैं। जिनमें से सभी सार्वजनिक डेटासेट पर प्रशिक्षित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
'एप्पल' पहली बार टॉप-5 स्मार्टफोन की इस लिस्ट में हुआ शामिल, जानकर नहीं करेंगे यकीन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited