iPhone खरीदारों की मौज! एप्पल भारत के लिए कर रहा बड़ी तैयारी, CEO ने की घोषणा
Apple to open four more Apple stores in india: एप्पल के देश में दो प्रमुख स्टोर हैं, जो मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और नई दिल्ली के डीएलएफ साकेत में स्थित हैं। अब कंपनी भारत में चार नए एप्पल स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, वैल्यू के हिसाब से भारत के स्मार्टफोन बाजार में 22 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एप्पल अब सैमसंग के बाद दूसरे स्थान पर है।
Apple Store
Apple to open 4 new Apple Stores in India: एप्पल भारत में अपने मार्केट को बढ़ाने को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है। Apple के CEO टिम कुक ने भारत में 4 नए Apple स्टोर खोलने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने 2024 की तीसरी तिमाही के लिए कंपनी के रिकॉर्ड-तोड़ राजस्व की घोषणा की है। बता दें कि फिलहाल भारत में एप्पल के दो स्टोर (Apple Store) हैं, जिन्हें 2023 में खोला गया है।
खुलेंगे चार नए Apple Store
Apple के CEO ने Apple की लेटेस्ट अर्निंग कॉल के दौरान कहा कि हमने तिमाही के दौरान दो नए स्टोर भी खोले हैं, और हम भारत में ग्राहकों के लिए चार नए स्टोर खोलने का इंतजार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में iPhone की बिक्री बढ़ी है, जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: Google पर क्यों लगा ग्लोबल GDP का 620 गुना जुर्माना? जानें सबसे बड़ा कारण
एप्पल के लिए चिंता का विषय बना चीन
चीन एप्पल के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, टिम कुक ने कंपनी के लिए भारत के महत्व को बताया। सीईओ टिम कुक ने तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि 28 सितंबर को समाप्त तिमाही में कुल बिक्री में $94.9 बिलियन का अनुमान लगाया गया, जो पिछले साल की तुलना में 6.1% अधिक है। अब कंपनी भारत में चार नए एप्पल स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है।
एक साल पहले खुले दो एप्पल स्टोर
बता दें कि वर्तमान में, एप्पल के देश में दो प्रमुख स्टोर हैं, जो मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और नई दिल्ली के डीएलएफ साकेत में स्थित हैं। कुक ने नए एप्पल स्टोर की पुष्टि की है, लेकिन यह स्टोर भारत में कहां खुलेंगे इसको लेकर जानकारी नहीं दी। एप्पल बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में नए एप्पल स्टोर खोल सकता है।
भारत में तेजी से ग्रोथ कर रहा एप्पल
हाल ही में लॉन्च किए गए आईफोन 15 और आईफोन 16 को काफी पसंद किया गया है। इन स्मार्टफोन को भारत में ही मैन्युफैक्चर किया जा रहा है। इससे एप्पल की भारत में स्थिति और मजबूत हुई है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, वैल्यू के हिसाब से भारत के स्मार्टफोन बाजार में 22 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एप्पल अब सैमसंग के बाद दूसरे स्थान पर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited