iPhone खरीदारों की मौज! एप्पल भारत के लिए कर रहा बड़ी तैयारी, CEO ने की घोषणा

Apple to open four more Apple stores in india: एप्पल के देश में दो प्रमुख स्टोर हैं, जो मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और नई दिल्ली के डीएलएफ साकेत में स्थित हैं। अब कंपनी भारत में चार नए एप्पल स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, वैल्यू के हिसाब से भारत के स्मार्टफोन बाजार में 22 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एप्पल अब सैमसंग के बाद दूसरे स्थान पर है।

Apple Store

Apple to open 4 new Apple Stores in India: एप्पल भारत में अपने मार्केट को बढ़ाने को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है। Apple के CEO टिम कुक ने भारत में 4 नए Apple स्टोर खोलने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने 2024 की तीसरी तिमाही के लिए कंपनी के रिकॉर्ड-तोड़ राजस्व की घोषणा की है। बता दें कि फिलहाल भारत में एप्पल के दो स्टोर (Apple Store) हैं, जिन्हें 2023 में खोला गया है।

खुलेंगे चार नए Apple Store

Apple के CEO ने Apple की लेटेस्ट अर्निंग कॉल के दौरान कहा कि हमने तिमाही के दौरान दो नए स्टोर भी खोले हैं, और हम भारत में ग्राहकों के लिए चार नए स्टोर खोलने का इंतजार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में iPhone की बिक्री बढ़ी है, जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं।

End Of Feed