Apple Vision Pro Launch Date in India: एप्पल अगले महीने लॉन्च करेगा 3 लाख का चश्मा, मिलेगा Iron Man वाला फील

Apple Vision Pro headset Launch Date, Price in India: एप्पल विजन प्रो फिजिकल वर्ल्ड में डिजिटल कंटेंट देखने के एक्सपीरियंस को बदलने वाला है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे यूजर बोलकर, हाथ से कंट्रोल करके और आंखों से इशारे करके भी कंट्रोल कर सकते हैं।

Apple Vision Pro headset

Apple Vision Pro headset

तस्वीर साभार : IANS

Apple Vision Pro headset Launch Date, Price in India: एप्पल ने सोमवार को अपने मिक्स्ड रियलिटी (एमआर) हेडसेट विजन प्रो को 2 फरवरी को अमेरिका में लॉन्च करने की घोषणा की। विजन प्रो फिजिकल दुनिया के साथ डिजिटल कंटेंट को सहजता से जोड़ता है और विजनओएस में पावरफुल स्थानिक एक्सपीरियंस देता है। डिवाइस को यूजर की आंखों, हाथों और आवाज के कंट्रोल किया जा सकता है।

Apple Vision Pro headset Cost: कीमत

एप्पल विजन प्रो 256 जीबी स्टोरेज के साथ 3,499 डॉलर (करीब 2.9 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। एप्पल विजन प्रो के लिए प्री-ऑर्डर 19 जनवरी से शुरू होंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा, हेडसेट सभी ऑफलाइन यूएस एप्पल स्टोर और यूएस ऐप्पल स्टोर ऑनलाइन पर उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें: दुनिया का पहला ट्रांसपैरेंट टीवी लॉन्च, डिजाइन-फीचर्स ऐसे कि रह जाएंगे दंग

Apple Vision Pro headset Specification: खासियत

एप्पल विजन प्रो फिजिकल वर्ल्ड में डिजिटल कंटेंट देखने के एक्सपीरियंस को बदलने वाला है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे यूजर बोलकर, हाथ से कंट्रोल करके और आंखों से इशारे करके भी कंट्रोल कर सकते हैं। कंपनी ने इसके विजनओएस को भी पावरफुल बनाया है, जो स्थानिक एक्सपीरियंस देता है।

एप्पल ने कहा जादुई डिवाइस

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा, "स्थानिक कंप्यूटिंग का युग आ गया है। ऐप्पल विजन प्रो अब तक बनाया गया सबसे एडवांस उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस है। इसका क्रांतिकारी और जादुई यूजर इंटरफेस हमारे कनेक्ट करने, क्रिएट करने और एक्सप्लोर करने के तरीके को फिर से परिभाषित करेगा।"

ऐप्पल ने कहा, "फैंटास्टिकल, फ्रीफॉर्म, जिगस्पेस, माइक्रोसॉफ्ट 365 और स्लैक के ऐप जैसे प्रमुख उत्पादकता और सहयोग ऐप के साथ, एप्पल विजन प्रो रोजमर्रा के कार्यों के लिए एक आदर्श उत्पादकता डिवाइस है।"

मैक वर्चुअल डिस्प्ले के साथ, यूजर अपने मैक की पावरफुल फीचर्स को विजन प्रो में भी ला सकते हैं, जिससे आप कंटेंट को एक बड़ी और पोर्टेबल 4के डिस्प्ले में देख सकते हैं। यदि आप गेमिंग यूजर्स हैं तो इसकी मदद से ऐप स्टोर से गेम खेल सकते हैं, जिसमें एप्पल आर्केड पर 250 से अधिक गेम शामिल हैं।

एप्पल विजन प्रो के साथ क्या-क्या मिलेगा

एप्पल विजन प्रो में सोलो निट बैंड और डुअल लूप बैंड है, जो यूजर को फिट के लिए दो विकल्प देता है जो उनके लिए सबसे अच्छा काम करता है। यानी आप अपने हिसाब से इसे सेट कर सकते हैं। डिवाइस में एक लाइट सील, दो लाइट सील कुशन, डिवाइस के सामने के लिए एक ऐप्पल विजन प्रो कवर, पॉलिशिंग क्लॉथ, बैटरी, यूएसबी-सी चार्ज केबल और यूएसबी-सी पावर एडाप्टर भी शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited