Apple Vision Pro Launch Date in India: एप्पल अगले महीने लॉन्च करेगा 3 लाख का चश्मा, मिलेगा Iron Man वाला फील

Apple Vision Pro headset Launch Date, Price in India: एप्पल विजन प्रो फिजिकल वर्ल्ड में डिजिटल कंटेंट देखने के एक्सपीरियंस को बदलने वाला है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे यूजर बोलकर, हाथ से कंट्रोल करके और आंखों से इशारे करके भी कंट्रोल कर सकते हैं।

Apple Vision Pro headset

Apple Vision Pro headset Launch Date, Price in India: एप्पल ने सोमवार को अपने मिक्स्ड रियलिटी (एमआर) हेडसेट विजन प्रो को 2 फरवरी को अमेरिका में लॉन्च करने की घोषणा की। विजन प्रो फिजिकल दुनिया के साथ डिजिटल कंटेंट को सहजता से जोड़ता है और विजनओएस में पावरफुल स्थानिक एक्सपीरियंस देता है। डिवाइस को यूजर की आंखों, हाथों और आवाज के कंट्रोल किया जा सकता है।

Apple Vision Pro headset Cost: कीमत

एप्पल विजन प्रो 256 जीबी स्टोरेज के साथ 3,499 डॉलर (करीब 2.9 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। एप्पल विजन प्रो के लिए प्री-ऑर्डर 19 जनवरी से शुरू होंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा, हेडसेट सभी ऑफलाइन यूएस एप्पल स्टोर और यूएस ऐप्पल स्टोर ऑनलाइन पर उपलब्ध होगा।

Apple Vision Pro headset Specification: खासियत

एप्पल विजन प्रो फिजिकल वर्ल्ड में डिजिटल कंटेंट देखने के एक्सपीरियंस को बदलने वाला है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे यूजर बोलकर, हाथ से कंट्रोल करके और आंखों से इशारे करके भी कंट्रोल कर सकते हैं। कंपनी ने इसके विजनओएस को भी पावरफुल बनाया है, जो स्थानिक एक्सपीरियंस देता है।

End Of Feed