2 फरवरी को खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा Apple Vision Pro, प्री-ऑर्डर में ही रिकॉर्ड 1.80 लाख यूनिट्स बिकीं!
Apple Vision Pro: एप्पल विजन प्रो को आप एप्पल का जादुई चश्मा कह सकते हैं। रिएलिटी हेडसेट की मदद से 3D डिस्प्ले के साथ हाई क्वालिटी कंटेंट देखा जा सकता है। इसमें छह माइक, दो प्राइमरी कैमरा, छह सेकेंडरी (ट्रैकिंग) कैमरा, साथ ही आई ट्रैकिंग के लिए चार कैमरा सपोर्ट मिलता है।
Apple Vision Pro
ये भी पढ़ें: Tech Tips: फ्लाइट टिकट पर होगी हजारों की बचत, जान लें गूगल की यह ट्रिक्स
Apple Vision Pro
एप्पल ने जून में अपने विजन प्रो की घोषणा की थी, लेकिन अमेरिका में इसके आधिकारिक प्री-ऑर्डर पिछले हफ्ते ही शुरू हुए थे। विश्लेषक मिंग-ची कुओ का दावा है कि ऐप्पल ने प्री-ऑर्डर में अपने विजन प्रो की 160,000 से 180,000 यूनिट्स बेचीं है, जो 5-7 सप्ताह में शिपिंग के लिए निर्धारित हैं। बता दें कि कंपनी अपने हाईटेक रिएलिटी हेडसेट एप्पल विजन प्रो को 2 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। फिलहाल इसे प्री-ऑर्डर के लिए लाइव किया गया है।
Apple Vision Pro: कीमत
एप्पल विजन प्रो को 3,499 डॉलर (करीब 2.90 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इस कीमत पर 256 GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट आता है। वहीं 512 GB वेरियंट की कीमत 3,699 डॉलर (करीब 3.07 लाख रुपये) और 1TB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,899 डॉलर (3.24 लाख रुपये) है। फिलहाल इसे अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसकी बिक्री ऐपल स्टोर्स से होगी।
Apple Vision Pro: खासियत
एप्पल विजन प्रो को आप एप्पल का जादुई चश्मा कह सकते हैं। रिएलिटी हेडसेट की मदद से 3D डिस्प्ले के साथ हाई क्वालिटी कंटेंट देखा जा सकता है। इसमें Apple R1 डुअल-चिप के साथ Apple M2 (8‑कोर CPU/10‑कोर GPU/16‑कोर न्यूरल इंजन) भी है। इसमें छह माइक, दो प्राइमरी कैमरा, छह सेकेंडरी (ट्रैकिंग) कैमरा, साथ ही आई ट्रैकिंग के लिए चार कैमरा सपोर्ट मिलता है। इसमें एक LiDAR स्कैनर और छह अन्य सेंसर भी दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस की मदद से वर्चुअल और रियल दुनिया को आपस में कनेक्ट किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
ग्लोबल एआई प्रतियोगिता, रूस में 65 देशों के छोटे बच्चे और पेशेवर हुए शामिल
नवंबर में भारत में दोगुने लोगों ने खरीदे स्मार्टफोन, ये कंपनी टॉप पर
Jio Prepaid Recharge Plans 2025: जियो के सभी धांसू रिचार्ज प्लान, जानें आपके लिए कौन-सा है बेस्ट
WhatsApp पर आए 5 नए फीचर्स, कॉलिंग-वीडियो कॉलिंग से लेकर AI तक का बदल जाएगा अंदाज
भारत के 95% गांवों में पहुंचा 4G नेटवर्क, 97% के पास मोबाइल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited