VisionOS 1.0.2: एप्पल ने Vision Pro के लिए जारी किया पहला सिक्योरिटी अपडेट, हैकर्स उठा सकते थे फायदा

Apple VisionOS 1.0.2 Update: टेक दिग्गज ने विजन प्रो हेडसेट के लिए अपना पहला सिक्योरिटी पैच जारी किया है, ताकि उस बग को ठीक किया जा सके जिसका हैकर्स द्वारा फायदा उठाया जा सकता था।

apple vision pro headset

Apple Vision Pro

तस्वीर साभार : IANS

Apple VisionOS 1.0.2 Update: टेक दिग्गज एप्पल ने अपने वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट विजन प्रो के लिए पहला सिक्योरिटी अपडेट जारी कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस डिवाइस को हाल ही में लॉन्च किया है। कंपनी ने विजनओएस 1.0.2 अपडेट जारी किया है, जो सॉफ्टवेयर विजन प्रो पर चलता है, इसमें सफारी और अन्य वेब एप्लिकेशन को पावर देने वाले ब्राउजर इंजन वेबकिट में बग्स को ठीक करना शामिल है। बता दें कि Apple व‍िजन प्रो 256 जीबी स्टोरेज के साथ 3,499 डॉलर की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि हेडसेट सभी यूएस एप्पल स्टोर स्थानों और यूएस एप्पल स्टोर ऑनलाइन पर उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें: Budget 2024 Mobile App: मोबाइल पर मिलेगी बजट की पूरी जानकारी, ऐसे करें डाउनलोड

OS में था बग

कंपनी के अनुसार, यदि बग का फायदा उठाया जाता है, तो यह दुर्भावनापूर्ण कोड को प्रभावित डिवाइस पर चलाने की अनुमति दे सकता था। इसके लिए टेक दिग्गज ने विजन प्रो हेडसेट के लिए अपना पहला सिक्योरिटी पैच जारी किया है, ताकि उस बग को ठीक किया जा सके जिसका हैकर्स द्वारा फायदा उठाया जा सकता था।

ऐप्पल ने अपने सपोर्ट पेज पर लिखा, "दुर्भावनापूर्ण ढंग से तैयार किए गए वेब कंटेंट को संसाधित करने से मनमाने ढंग से कोड निष्पादन हो सकता है। एप्पल को एक रिपोर्ट के बारे में पता है कि इस मुद्दे का फायदा उठाया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले हफ्ते, एप्पल ने आईओएस 17.3 जारी करते समय उसी बग्स को ठीक किया, जिसने आईफोन, आईपैड, मैक्‍स और एप्पल टीवी पर वेबक‍िट आधारित कमजोरियों को ठीक किया।

मेडिकल में नहीं यूज करने की दी सलाह

इस बीच, एप्पल ने कहा है कि कुछ चिकित्सीय स्थितियों के साथ उसके मिक्स्ड रियलिटी (एमआर) हेडसेट विजन प्रो का उपयोग करने से “चोट या असुविधा का खतरा” बढ़ सकता है। टेक दिग्गज ऐप्पल विज़न प्रो का उपयोग करने से पहले एक चिकित्सा प्रदाता से परामर्श करने की सलाह देते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited