Apple Watch 10 हुई लॉन्च, मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले, जानें खासियत और कीमत
Apple Watch Series 10 Launched: एप्पल सीरीज 10 वॉच को लेकर कंपनी ने कहा कि नया मेटल बैक Apple Watch 10 की चार्जिंग को फास्ट बनाता है। एल्युमीनियम केस का वजन भी कम है। नई वॉच को स्टेनलेस स्टील की जगह पॉलिश टाइटेनियम फिनिश में पेश किया गया है। इससे इसका वजन 10% कम हुआ है।
Apple Watch 10
Apple Watch 10: एप्पल ने अपने मेगा इवेंट में Apple Watch 10 को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टवॉच को एकदम फ्रेश डिजाइन और एल्यूमीनियम फिनिश में पेश किया गया है। Apple Watch 10 की शुरुआती कीमत $399 है। इस कीमत पर वाईफाई वर्जन आता है। वहीं सेलुलर वर्शन की कीमत $499 है। एप्पल सीरीज 10 वॉच में नया S10 प्रोसेसर मिलता है। सीरीज 10 का फ्रंट क्रिस्टल टिकाऊ, आयोनिक ब्लास्ट से बना है। इसमें फ्रंट क्रिस्टल के नीचे एक एक्सपेंसिव टॉप व्यू मिलता है, जो कि Apple का पहला वाइड एंगल OLED डिस्प्ले है।
बड़ी डिस्प्ले से लैस है Apple Watch 10
नई एप्पल वॉच सीरीज 10 सिर्फ 9.7 मिलीमीटर स्लीक है, जो इसे एप्पल वॉच सीरीज 9 की तुलना में 10 प्रतिशत पतला बनाती है। एप्पल का कहना है कि इसकी बड़ी ओएलईडी स्क्रीन, एप्पल वॉच में अब तक इस्तेमाल की गई सबसे बड़ी स्क्रीन है, जो डिवाइस को स्क्रीन पर टेक्स्ट को एक से ज्यादा दिखाने की सुविधा देती है। यानी यूजर्स ईमेल और मैसेज को एक साथ एक्सेस कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited