Apple Watch 10 हुई लॉन्च, मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले, जानें खासियत और कीमत

Apple Watch Series 10 Launched: एप्पल सीरीज 10 वॉच को लेकर कंपनी ने कहा कि नया मेटल बैक Apple Watch 10 की चार्जिंग को फास्ट बनाता है। एल्युमीनियम केस का वजन भी कम है। नई वॉच को स्टेनलेस स्टील की जगह पॉलिश टाइटेनियम फिनिश में पेश किया गया है। इससे इसका वजन 10% कम हुआ है।

Apple Watch 10

Apple Watch 10: एप्पल ने अपने मेगा इवेंट में Apple Watch 10 को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टवॉच को एकदम फ्रेश डिजाइन और एल्यूमीनियम फिनिश में पेश किया गया है। Apple Watch 10 की शुरुआती कीमत $399 है। इस कीमत पर वाईफाई वर्जन आता है। वहीं सेलुलर वर्शन की कीमत $499 है। एप्पल सीरीज 10 वॉच में नया S10 प्रोसेसर मिलता है। सीरीज 10 का फ्रंट क्रिस्टल टिकाऊ, आयोनिक ब्लास्ट से बना है। इसमें फ्रंट क्रिस्टल के नीचे एक एक्सपेंसिव टॉप व्यू मिलता है, जो कि Apple का पहला वाइड एंगल OLED डिस्प्ले है।

बड़ी डिस्प्ले से लैस है Apple Watch 10

नई एप्पल वॉच सीरीज 10 सिर्फ 9.7 मिलीमीटर स्लीक है, जो इसे एप्पल वॉच सीरीज 9 की तुलना में 10 प्रतिशत पतला बनाती है। एप्पल का कहना है कि इसकी बड़ी ओएलईडी स्क्रीन, एप्पल वॉच में अब तक इस्तेमाल की गई सबसे बड़ी स्क्रीन है, जो डिवाइस को स्क्रीन पर टेक्स्ट को एक से ज्यादा दिखाने की सुविधा देती है। यानी यूजर्स ईमेल और मैसेज को एक साथ एक्सेस कर सकेंगे।
End Of Feed