Apple चीन को देगी तगड़ा झटका, भारत पर खेल दिया बड़ा दांव

एप्पल भारत में अब पहले के मुकाबले अधिक आईफोन असेम्बल कर रही है। इसने पिछले वित्त वर्ष में 7 बिलियन डॉलर से अधिक के आईफोन भारत में असेम्बल किए। वहीं एप्पल चीन पर अपनी निर्भरता कम करने की योजनाओं पर भी काम कर रही है।

Apple will make more iphone in India

एप्पल चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के तरीके तलाश रही है

मुख्य बातें
  • भारत में करीब 7 फीसदी आईफोन हो रहे तैयार
  • 2025 तक यह आंकड़ा 25 फीसदी पर पहुंच सकता है
  • 2022-23 में 7 अरब डॉलर के आईफोन भारत में हुए असेम्बल

Apple iPhone Production : iPhone मेकर कंपनी एप्पल चीन को झटका देने की तैयारी में है। एप्पल चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के तरीके तलाश रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि वाशिंगटन और बीजिंग के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। वहीं एप्पल भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ा रही है। एप्पल ने पिछले वित्तीय वर्ष में भारत में 7 बिलियन डॉलर से अधिक के iPhone असेम्बल किए। इसके साथ ही एप्पल ने दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन मार्केट में अपने उत्पादन को तिगुना कर दिया।

भारत में हो रहे करीब 7 फीसदी आईफोन तैयार

एप्पल ने फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप से लेकर पेगाट्रॉन कॉर्प तक अपने पार्टनर्स की संख्या बढ़ा ली है और इसके जरिए भारत में करीब 7 फीसदी iPhone तैयार कर रही है। यह एप्पल के लिए भारत में iPhone तैयार करने के लिहाज से एक बड़ी छलांग है, क्योंकि कंपनी 2021 में अपने कुल iPhone में से करीब 1 फीसदी ही भारत में तैयार कर रही थी। भारत में आईफोन प्रोडक्शन का बढ़ना बाकी अमेरिकी ब्रांड्स के फ्यूचर प्लान्स को प्रभावित कर सकता है।

इसी साल हो सकता है बड़ा खेल

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल भारत में अगले आईफोन को उसी समय मैन्युफैक्चर करेगी, जिस समय चीन में आईफोन बनाए जाएंगे। ऐसा इसी साल के आखिर में हो सकता है। यदि ऐसा हुआ तो यह पहली बार होगा जब आईफोन इन दोनों देशों में एक साथ आईफोन्स को असेंबल करने की शुरुआत करेगी। उम्मीद यह भी है कि अगर कंपनी के सप्लायर्स इसी तरह अपना विस्तार जारी रखते हैं तो 2025 तक एप्पल अपने कुल आईफोन में से करीब एक चौथाई भारत में असेम्बल करेगी। हालांकि एप्पल ने लोकल प्रोडक्शन को बढ़ाने और मेगा फैक्ट्रीज तैयार करने के अपने प्रयास के तहत भारत के श्रम कानूनों में बदलाव की मांग की है।

भारत में एप्पल के नये स्टोर

इस बीच एप्पल अगले सप्ताह भारत में अपने पहले दो रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। इनमें एक मुंबई के फाइनेंशियल हब में और दूसरा राजधानी नई दिल्ली में खोला जाएगा। कंपनी के चीफ एक्जेक्यूटिव टिम कुक खुद इन दो स्टोरों का उद्घाटन करने के लिए भारत आ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited