Apple चीन को देगी तगड़ा झटका, भारत पर खेल दिया बड़ा दांव

एप्पल भारत में अब पहले के मुकाबले अधिक आईफोन असेम्बल कर रही है। इसने पिछले वित्त वर्ष में 7 बिलियन डॉलर से अधिक के आईफोन भारत में असेम्बल किए। वहीं एप्पल चीन पर अपनी निर्भरता कम करने की योजनाओं पर भी काम कर रही है।

एप्पल चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के तरीके तलाश रही है

मुख्य बातें
  • भारत में करीब 7 फीसदी आईफोन हो रहे तैयार
  • 2025 तक यह आंकड़ा 25 फीसदी पर पहुंच सकता है
  • 2022-23 में 7 अरब डॉलर के आईफोन भारत में हुए असेम्बल

Apple iPhone Production : iPhone मेकर कंपनी एप्पल चीन को झटका देने की तैयारी में है। एप्पल चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के तरीके तलाश रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि वाशिंगटन और बीजिंग के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। वहीं एप्पल भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ा रही है। एप्पल ने पिछले वित्तीय वर्ष में भारत में 7 बिलियन डॉलर से अधिक के iPhone असेम्बल किए। इसके साथ ही एप्पल ने दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन मार्केट में अपने उत्पादन को तिगुना कर दिया।

एप्पल ने फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप से लेकर पेगाट्रॉन कॉर्प तक अपने पार्टनर्स की संख्या बढ़ा ली है और इसके जरिए भारत में करीब 7 फीसदी iPhone तैयार कर रही है। यह एप्पल के लिए भारत में iPhone तैयार करने के लिहाज से एक बड़ी छलांग है, क्योंकि कंपनी 2021 में अपने कुल iPhone में से करीब 1 फीसदी ही भारत में तैयार कर रही थी। भारत में आईफोन प्रोडक्शन का बढ़ना बाकी अमेरिकी ब्रांड्स के फ्यूचर प्लान्स को प्रभावित कर सकता है।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed