Apple WWDC 2023 : एप्पल ने दिखाई फ्यूचर प्रोडक्ट्स की झलक, नए मैकबुक के साथ लॉन्च किया यूनीक डिवाइस 'विजन प्रो'
Apple WWDC 2023 : एप्पल के इस खास इवेंट का मुख्य आकर्षण ही इसका एआर हेडसेट, विजन प्रो रहा। ये डिवाइस इमर्सिव व्यूइंग और स्पेसियल ऑडियो प्रोवाइड करेगा। यह एप्पल का पहला 3D कैमरा है और इसे आंखों, हाथों और आवाज से कंट्रोल किया जाएगा। विजन प्रो एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन ऑफर करता है।
एप्पल का विजन प्रो
- एप्पल ने लॉन्च किया विजन प्रो
- WWDC में दिखाई फ्यूचर प्रोडक्ट्स की झलक
- 15-इंच मैकबुक एयर भी किया गया लॉन्च
संबंधित खबरें
फ्यूचर के लिए स्पेशल प्रोडक्ट है विजन प्रो
एप्पल के इस खास इवेंट का मुख्य आकर्षण ही इसका एआर हेडसेट, विजन प्रो रहा। ये डिवाइस इमर्सिव व्यूइंग और स्पेसियल ऑडियो प्रोवाइड करेगा। यह एप्पल का पहला 3D कैमरा है और इसे आंखों, हाथों और आवाज से कंट्रोल किया जाएगा। विजन प्रो एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन ऑफर करता है।
इस प्रोडक्ट के जरिए आप अपनी 4K स्क्रीन पर ऐप्स का उपयोग कर सकेंगे, गेम खेल सकेंगे और स्ट्रीमिंग कंटेंट देख पाएंगे। विजन ओएस द्वारा पावर्ड एआर हेडसेट असल में एक यूनीक डिवाइस है।
कितनी है कीमत
एप्पल विजन प्रो की कीमत 3,499 डॉलर (आज के हिसाब से करीब 2.90 लाख रु) से शुरू होगी। ये अगले साल से चुनिंदा क्षेत्रों में ही उपलब्ध होगा। इसके मार्केट में आने पर यूजर्स एप्पल स्टोर्स पर हेडसेट का एक्सपीरियंस कर सकेंगे। नया ऐप्पल विजन प्रो स्की गॉगल्स के पेयर की तरह दिखता है और लोगों को रियल वर्ल्ड के लाइव वीडियो पर वर्चुअल इमेजेस को ओवरले करता है।
और क्या-क्या प्रोडक्ट हुए लॉन्च
- 15-इंच मैकबुक एयर
- मैक स्टूडियो
- मैक प्रो एम2, जो एम2 चिपसेट पर चलेगा
फ्यूचर में इनोवेशन के लिए तैयारी
लेटेस्ट 15-इंच मैकबुक एयर प्रो फीचर्स के बिना एक बड़ी स्क्रीन ऑफर करता है जो आपको मैकबुक प्रो नोटबुक लाइन के साथ मिलती है। जहां तक फ्यूचर की बात है तो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के लीडर के तौर पर अपनी पहचान बनाए रखने के लिए एप्पल कई इनोवेशन पर भी काम कर रही है।
एआई पर शेयर की कम जानकारी
इतने बड़े इवेंट के बावजूद एप्पल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के साथ कैसे आगे बढ़ रही है, इस पर कम जानकारी दी गई। एप्पल ने ऑटोकरेक्ट के लिए एक अपडेट का ऐलान किया जो बेहतर सटीकता और सेंटेंस लेवल ऑटोकरेक्शंस के लिए मशीन लर्निंग और एक लैंगुएज मॉडल का उपयोग करता है। एप्पल अपनी प्रेडिक्टिव टेक्स्ट एबिलिटीज का भी विस्तार करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited