Apple WWDC 2023 : एप्पल ने दिखाई फ्यूचर प्रोडक्ट्स की झलक, नए मैकबुक के साथ लॉन्च किया यूनीक डिवाइस 'विजन प्रो'

Apple WWDC 2023 : एप्पल के इस खास इवेंट का मुख्य आकर्षण ही इसका एआर हेडसेट, विजन प्रो रहा। ये डिवाइस इमर्सिव व्यूइंग और स्पेसियल ऑडियो प्रोवाइड करेगा। यह एप्पल का पहला 3D कैमरा है और इसे आंखों, हाथों और आवाज से कंट्रोल किया जाएगा। विजन प्रो एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन ऑफर करता है।

एप्पल का विजन प्रो

मुख्य बातें
  • एप्पल ने लॉन्च किया विजन प्रो
  • WWDC में दिखाई फ्यूचर प्रोडक्ट्स की झलक
  • 15-इंच मैकबुक एयर भी किया गया लॉन्च

Apple WWDC 2023 : सोमवार को एप्पल (Apple) की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2023 आयोजित हुई। WWDC में एप्पल ने अपने सबसे महत्वाकांक्षी और रिस्क वाले नए हार्डवेयर प्रोडक्ट को पेश किया, जो कि एक मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है। इसका नाम है एप्पल विजन प्रो (Apple Vision Pro)। Apple के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने विज़न प्रो को पेश किया, जो वर्चुअल रियलिटी और ऑग्मेंटेड रियलिटी को एक रेवोल्यूशनरी प्रोडक्ट के रूप में जोड़ता है। इस प्रोडक्ट में यह बदलने की क्षमता है कि यूजर्स टेक्नोलॉजी, एक दूसरे से और उनके आसपास की दुनिया के साथ कैसे बातचीत करते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

फ्यूचर के लिए स्पेशल प्रोडक्ट है विजन प्रो

संबंधित खबरें
End Of Feed