Apple WWDC 2024: एप्पल के सबसे बड़े इवेंट में iOS 18 से उठेगा पर्दा, AI के साथ लॉन्च होंगे ये फीचर्स

Apple WWDC 2024: एप्पल वार्षिक वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में अपने सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नए अपडेट की घोषणा करने वाला है। कंपनी आईफोन के लिए आईओएस (iOS), आईपैड के लिए iPadOS, मैकबुक्स के लिए macOS, एप्पल वॉच के लिए WatchOS, एप्पल टीवी के लिए tvOS और Vision Pro जैसे Apple AR डिवाइस के लिए visionOS को पेश कर सकती है।

WWDC 2024

Apple WWDC 2024

Apple WWDC 2024: एप्पल अगले सप्ताह की शुरुआत में अपने वार्षिक वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) की मेजबानी करने के लिए तैयार है। आईफोन मेकर इस कार्यक्रम में IOS 18 की घोषणा कर सकता है। कई लीक्स में ये दावा किया गया है कि IOS 18 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स को पेश किया जाएगा। इसके अलावा एप्पल ने अपने यूजर्स को वॉयस असिस्टेंट सिरी से जनरेटिव AI-आधारित रिस्पॉन्स प्रदान करने के लिए चैटजीपीटी (ChatGPT) की डेवलपर कंपनी ओपनएआई (OpenAI) के साथ भी साझेदारी की है।

WWDC में क्या-क्या होगा लॉन्च

ब्लूमबर्ग की एक नई रिपोर्ट से पता चलता है कि एप्पल वार्षिक वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में अपने सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नए अपडेट की घोषणा करने वाला है। कंपनी आईफोन के लिए आईओएस (iOS), आईपैड के लिए iPadOS, मैकबुक्स के लिए macOS, एप्पल वॉच के लिए WatchOS, एप्पल टीवी के लिए tvOS और Vision Pro जैसे Apple AR डिवाइस के लिए visionOS को पेश कर सकती है। नए ओएस में कंपनी AI-आधारित अपडेट देने वाली है।

ये भी पढ़ें: Youtube पर कितने Views पर शुरू होती है कमाई, जानें पूरा हिसाब-किताब

नया पासवर्ड ऐप

दावा है कि कंपनी नए आईओएस के साथ पासवर्ड ऐप भी दे सकती है। यह आईओएस 18, आईपैडओएस 18 और मैकओएस 15 के साथ मिल सकता है। यह फीचर आईक्लाउड की-चैन पर काम करेगा और यूजर्स के लिए पासवर्ड्स जनरेट और स्टोर करने का काम करेगा। नया ऐप उसी तरह सिंक होगा लेकिन लॉगिन को अलग-अलग कैटेगरी में विभाजित किया जाएगा, जैसे कि अकाउंट, वाई-फाई नेटवर्क और पासकी। ब्लूमबर्ग का कहना है कि नया पासवर्ड ऐप विंडोज के लिए भी सपोर्ट करेगा। हालांकि, एंड्रॉयड के लिए सपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें: 4G के फायदे जानकर माथा पीट रहे 5G यूजर्स, आप भी जान लें ये 5 वजह

कब शुरू होगा WWDC?

एप्पल WWDC 10 जून से 14 जून तक आयोजित किया जाएगा। WWDC का मुख्य भाषण सोमवार, 10 जून को दोपहर 1 बजे (ET) से शुरू होगा। यानी एप्पल WWDC भारतीय समयानुसार, रात 10:30 बजे से शुरू होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited