Apple WWDC 2024: एप्पल के सबसे बड़े इवेंट में iOS 18 से उठेगा पर्दा, AI के साथ लॉन्च होंगे ये फीचर्स

Apple WWDC 2024: एप्पल वार्षिक वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में अपने सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नए अपडेट की घोषणा करने वाला है। कंपनी आईफोन के लिए आईओएस (iOS), आईपैड के लिए iPadOS, मैकबुक्स के लिए macOS, एप्पल वॉच के लिए WatchOS, एप्पल टीवी के लिए tvOS और Vision Pro जैसे Apple AR डिवाइस के लिए visionOS को पेश कर सकती है।

Apple WWDC 2024

Apple WWDC 2024: एप्पल अगले सप्ताह की शुरुआत में अपने वार्षिक वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) की मेजबानी करने के लिए तैयार है। आईफोन मेकर इस कार्यक्रम में IOS 18 की घोषणा कर सकता है। कई लीक्स में ये दावा किया गया है कि IOS 18 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स को पेश किया जाएगा। इसके अलावा एप्पल ने अपने यूजर्स को वॉयस असिस्टेंट सिरी से जनरेटिव AI-आधारित रिस्पॉन्स प्रदान करने के लिए चैटजीपीटी (ChatGPT) की डेवलपर कंपनी ओपनएआई (OpenAI) के साथ भी साझेदारी की है।

WWDC में क्या-क्या होगा लॉन्च

ब्लूमबर्ग की एक नई रिपोर्ट से पता चलता है कि एप्पल वार्षिक वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में अपने सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नए अपडेट की घोषणा करने वाला है। कंपनी आईफोन के लिए आईओएस (iOS), आईपैड के लिए iPadOS, मैकबुक्स के लिए macOS, एप्पल वॉच के लिए WatchOS, एप्पल टीवी के लिए tvOS और Vision Pro जैसे Apple AR डिवाइस के लिए visionOS को पेश कर सकती है। नए ओएस में कंपनी AI-आधारित अपडेट देने वाली है।

End Of Feed