Crossbeats की नई वॉच लॉन्च, 8GB स्टोरेज, ब्लड प्रेशर ट्रैकर और voice रिकॉर्डर जैसे हैं फीचर्स

Crossbeats ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नई स्मार्टवॉच Orbit Infiniti को लॉन्च किया है। इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 7 हजार रुपये से कम रखी गई है। इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 8GB स्टोरेज, SUPERAMOLED डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Crossbeats Orbit Infiniti
Photo Credit- Crossbeats  
मुख्य बातें
  • Crossbeats Orbit Infiniti की कीमत भारतीय बाजार में 6,999 रुपये रखी गई है
  • ल्थ को ध्यान में रखकर इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, ब्लड प्रेशर ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर और ब्रिद ट्रेनिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं
  • इस स्मार्टवॉच ब्लूटूथ वॉयस कॉलिंग का भी सपोर्ट मौजूद है

Crossbeats ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नई स्मार्टवॉच Orbit Infiniti को लॉन्च किया है। इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 7 हजार रुपये से कम रखी गई है। इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 8GB स्टोरेज, SUPERAMOLED डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें वॉयस रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

Crossbeats Orbit Infiniti की कीमत भारतीय बाजार में 6,999 रुपये रखी गई है। ये वॉच की इंट्रोडक्टरी कीमत है। इसे crossbeats.com से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच को कॉपर ब्राउन, पाइन ग्रीन, ग्रेफाइट ब्लैक और आइस ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

स्पेस स्टेशन से अंतरिक्ष यात्री ने शेयर की इस साल के पहले चंद्र ग्रहण की अद्भुत तस्वीर

Crossbeats Orbit Infiniti के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टवॉच में 600 nits तक पीक ब्राइटनेस और 454x454 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.39-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। हेल्थ को ध्यान में रखकर इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, ब्लड प्रेशर ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर और ब्रिद ट्रेनिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, नोटिफिकेशन्स अलर्ट, पावर सेवर मोड, वॉयस रिकॉर्डर, स्टॉपवॉच, सिडेंट्री रिमाइंडर, अलार्म, वेदर, फाइंड माय फोन और कैमरा कंट्रोल दिया गया है। इस स्मार्टवॉच ब्लूटूथ वॉयस कॉलिंग का भी सपोर्ट मौजूद है। ये एंड्रॉयड और iOS दोनों के ही साथ कंपैटिबल है। 

TIPS: अगर हैक हो जाए Facebook अकाउंट तो तुंरत रिकवर करने के लिए अपनाएं ये तरीके

फिटनेस लवर्स के लिए इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। इसी तरह इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस भी दिए गए हैं। Orbit Infiniti में 8GB स्टोरेज भी दिया गया है। ऐसे में इसमें 1500 से ज्यादा गाने स्टोर किए जा सकते हैं और ब्लूटूथ के जरिए TWS को सीधे वॉच से कनेक्ट कर गाने सुने जा सकते हैं। 

कंपनी के दावे के मुताबिक इस स्मार्टवॉच को सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चलाया जा सकता है। Crossbeats Orbit Infiniti वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए ये वॉच  IP67 रेटेड है। 

अगली खबर