भारत में लॉन्च हुआ AI CivicEye, कानूनी व्यवस्था और बेहतर सार्वजनिक सुरक्षा में करेगा मदद

AI-Powered Surveillance System CivicEye: कंपनी के अनुसार, सिविक आई कई प्रकार की क्षमताएं प्रदान करता है, जिसमें तेज गति और अवैध पार्किंग जैसे यातायात उल्लंघनों का पता लगाना, सार्वजनिक गड़बड़ी की निगरानी करना, भीड़ पर नज़र रखना और आवारा पशुओं और गड्ढों जैसी सड़क सुरक्षा में समस्याओं की पहचान करना आदि शामिल है।

Valiance Logo

AI-Powered Surveillance System CivicEye: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में काम कर रही टेक कंपनी वैलियंस सॉल्यूशंस ने सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत बनाने और स्मार्ट तरीके से शहरी प्रबंधन के लिए एआई आधारित प्लेटफार्म ‘सिविक आई’ पेश किया है। कंपनी ने कहा कि गूगल क्लाउड प्लेटफार्म पर बना सिविक आई शहरी सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने के लिए बड़े पैमाने पर आंकड़ों और वास्तविक समय पर निगरानी को एकीकृत करता है।

क्यों खास है सिविक आई

‘सिविक आई’ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा निर्धारित भारत के डेटा गोपनीयता नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए यातायात उल्लंघन, चोरी, सार्वजनिक गड़बड़ी की समस्या को रोकने की सुविधाओं से लैस है।

पहले इन राज्यों में होगी शुरुआत

बयान के अनुसार, ‘‘स्थानीय सरकारी निकायों के साथ भागीदारी में, प्लेटफार्म का शुरुआत में प्रौयोगिक तौर पर उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के प्रमुख शहरों में उपयोग किया जाएगा। इसमें कानून व्यवस्था को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए वास्तविक समय पर जानकारी देने को लेकर मौजूदा सीसीटीवी प्रणाली और नए स्थापित कैमरों दोनों का उपयोग किया जाएगा।’’

End Of Feed