भारत में लॉन्च हुआ AI CivicEye, कानूनी व्यवस्था और बेहतर सार्वजनिक सुरक्षा में करेगा मदद
AI-Powered Surveillance System CivicEye: कंपनी के अनुसार, सिविक आई कई प्रकार की क्षमताएं प्रदान करता है, जिसमें तेज गति और अवैध पार्किंग जैसे यातायात उल्लंघनों का पता लगाना, सार्वजनिक गड़बड़ी की निगरानी करना, भीड़ पर नज़र रखना और आवारा पशुओं और गड्ढों जैसी सड़क सुरक्षा में समस्याओं की पहचान करना आदि शामिल है।
Valiance Logo
AI-Powered Surveillance System CivicEye: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में काम कर रही टेक कंपनी वैलियंस सॉल्यूशंस ने सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत बनाने और स्मार्ट तरीके से शहरी प्रबंधन के लिए एआई आधारित प्लेटफार्म ‘सिविक आई’ पेश किया है। कंपनी ने कहा कि गूगल क्लाउड प्लेटफार्म पर बना सिविक आई शहरी सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने के लिए बड़े पैमाने पर आंकड़ों और वास्तविक समय पर निगरानी को एकीकृत करता है।
क्यों खास है सिविक आई
‘सिविक आई’ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा निर्धारित भारत के डेटा गोपनीयता नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए यातायात उल्लंघन, चोरी, सार्वजनिक गड़बड़ी की समस्या को रोकने की सुविधाओं से लैस है।
पहले इन राज्यों में होगी शुरुआत
बयान के अनुसार, ‘‘स्थानीय सरकारी निकायों के साथ भागीदारी में, प्लेटफार्म का शुरुआत में प्रौयोगिक तौर पर उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के प्रमुख शहरों में उपयोग किया जाएगा। इसमें कानून व्यवस्था को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए वास्तविक समय पर जानकारी देने को लेकर मौजूदा सीसीटीवी प्रणाली और नए स्थापित कैमरों दोनों का उपयोग किया जाएगा।’’
वैलियंस सॉल्यूशंस के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विकास कामरा ने कहा कि कंपनी का दृष्टिकोण वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए अत्याधुनिक एआई को लागू करके बदलाव लाना है। कामरा ने कहा कि ‘सिविक आई’ सार्वजनिक सुरक्षा और स्मार्ट शहर प्रबंधन के क्षेत्र में कारगर है। यह प्लेटफार्म बताता है कि कैसे प्रौद्योगिकी अधिक से अधिक लोगों की भलाई कर सकती है।
क्या काम करेगा सिविक आई
कंपनी के अनुसार, सिविक आई कई प्रकार की क्षमताएं प्रदान करता है, जिसमें तेज गति और अवैध पार्किंग जैसे यातायात उल्लंघनों का पता लगाना, सार्वजनिक गड़बड़ी की निगरानी करना, भीड़ पर नज़र रखना और आवारा पशुओं और गड्ढों जैसी सड़क सुरक्षा में समस्याओं की पहचान करना आदि शामिल है।
भाषा-इनपुट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited