अब आएगा AI टीवी, बदल सकता है टेलीविजन देखने का अंदाज, इन लोगों के लिए होगा वरदान

Artificial Intelligence In TV Market: एआई और लेटेस्ट इनोवेशन आवाज की पहचान और नेचुरल भाषा प्रोसेसिंग जैसी सुविधाओं को बढ़ावा देंगे, जिससे चलने-फिरने में कमजोर लोगों को लाभ होगा। हम अपने जीवन में जो कुछ भी आनंद लेते हैं, वह अधिकतर सामाजिक होता है, चाहे वह हमारे परिवार, दोस्तों या सहकर्मियों के साथ हो।

Artificial Intelligence TV

Artificial Intelligence In TV Market: जेनरेटिव एआई, कंटेंट, फोटो क्रिएशन और वीडियो मार्केट में तहलका मचाने के बाद अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), टेलीविजन (TV) मार्केट में भी धूम मचा सकता है। टेक जगत के इंडस्ट्री लीडर्स का मानना है कि एआई टेलीविजन मार्केट में व्यवधान पैदा करेगी और इसे बदल सकती है। उन्होंने कहा कि AI टीवी का फायदा देखने-सुनने में कमजोर लोगों को मिलेगा।

मिल सकती हैं ये सुविधाएं

एआई और लेटेस्ट इनोवेशन आवाज की पहचान और नेचुरल भाषा प्रोसेसिंग जैसी सुविधाओं को बढ़ावा देंगे, जिससे चलने-फिरने में कमजोर लोगों को लाभ होगा।एसपीपीएल के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि दृष्टिबाधित लोगों के लिए टेक्स्ट टू स्पीच हाई कंट्रास्ट और बड़े टेक्स्ट ऑप्शन ऑन-स्क्रीन अनुभव को बढ़ाते हैं जबकि ऑडियो डिटेल विजुअल कंटेंट को बयान करते हैं।

End Of Feed