टेक्नोलॉजी बढ़ने से संकट में Techie, कंपनियों में चुपचाप कर रहीं बढ़ी छंटनियां
Tech Silent Layoffs: जीनियस कंसल्टेंट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 प्रतिशत नियोक्ता अनावश्यक पदों के लिए छंटनी को प्राथमिकता दे रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, खामोश छंटनी अक्सर तकनीकी उन्नति के साथ जुड़ी होती है, जिसमें नियोक्ता बदलते कार्यस्थल के साथ तालमेल बैठाने के लिए विभिन्न रणनीतियों को अपनाते हैं।

Tech Silent Layoffs
Tech Silent Layoffs: तेजी से टेक्नोलॉजी को अपनाने के साथ खामोश छंटनी यानी साइलेंट फायरिंग बढ़ी है। एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई। कंपनियां जब कर्मचारियों को अप्रत्यक्ष रूप से उनकी भूमिका छोड़ने के लिए मजबूर करने की रणनीति अपनाती हैं, तो इसे खामोश छंटनी कहते हैं।
ये भी पढ़ें: कम कीमत लेकिन दमदार फीचर्स के साथ आएगा Poco X7 Pro, दो दिन चलेगी बैटरी
कर्मचारी समाधान और मानव संसाधन सेवा प्रदाता जीनियस कंसल्टेंट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 प्रतिशत नियोक्ता अनावश्यक पदों के लिए छंटनी को प्राथमिकता दे रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, खामोश छंटनी अक्सर तकनीकी उन्नति के साथ जुड़ी होती है, जिसमें नियोक्ता बदलते कार्यस्थल के साथ तालमेल बैठाने के लिए विभिन्न रणनीतियों को अपनाते हैं।
ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले जानें OnePlus 13 और OnePlus 13R की कीमत और फीचर्स, भारत में मचाएगा तहलका
जीनियस कंसल्टेंट्स की रिपोर्ट एक सर्वेक्षण पर आधारित है, जिसमें 1,223 नियोक्ताओं और 1,069 कर्मचारियों से रायशुमारी की गई।
साक्षात्कार में शामिल 79 प्रतिशत नियोक्ताओं ने कहा कि वे तकनीकी बदलावों के अनुकूल अपने मौजूदा कर्मचारियों का कौशल बढ़ाने को प्राथमिकता देते हैं। दूसरी ओर 10 प्रतिशत ने कहा कि वे अनावश्यक पदों के लिए छंटनी को प्राथमिकता देते हैं।
इसमें कहा गया कि छह प्रतिशत नियोक्ता कम प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को अत्यधिक कार्यभार सौंपने की रणनीति अपनाते हैं, ताकि वे खुद काम छोड़ दें।
इनपुट- भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

'एडवांस टिप' मांगना Uber को पड़ा भारी, सरकार ने दिए जांच के आदेश

इन स्मार्टफोन को मिलेगा Android 16 का लेटेस्ट अपडेट, मिलेंगे कई खास फीचर्स

Urban HX 30: 2000 से कम में ANC वाला हेडफोन, दमदार फीचर्स और 45 घंटे की बैटरी लाइफ, जानें खासियत

PencilVac: डायसन ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला वैक्यूम क्लीनर, जानें फीचर्स और खासियतें

जुलाई में लॉन्च होगा Nothing phone 3 स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स आए सामने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited