होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

AI Teacher Iris: नॉर्थ-ईस्‍ट की पहली एआई टीचर लॉन्च, स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब देने में माहिर

AI Teacher Iris: आइरिस असम और पूरे पूर्वोत्तर भारत की पहली एआई रोबोटिक शिक्षिका हैं। ह्यूमनॉइड रोबोट आइरिस में एक वॉइस कंट्रोल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है, जो छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देने में मदद करता है और डिटेल में जानकारी देने में मदद करता है।

AI Teacher IrisAI Teacher IrisAI Teacher Iris

AI Teacher Iris (Image- X/ RoyalGlobal_Uni)

AI Teacher Iris: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल और एआई न्यूज एंकर के बाद अब एआई टीचर की भी एंट्री हो गई है। इस एआई शिक्षिका का नाम "आइरिस" रखा गया है और इसको पारंपरिक "मेखला चादर" और आभूषणों से लैस किया गया है। इस ह्यूमनॉइड रोबोट को नीति आयोग द्वारा शुरू की गई अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) प्रोजेक्ट के तहत मेकरलैब्स एडु-टेक के सहयोग से विकसित किया गया है। आइरिस (AI Teacher Iris) सवालों का जवाब देने में भी माहिर है।

छात्रों के सवालों का दिया जवाब

आइरिस असम और पूरे पूर्वोत्तर भारत की पहली एआई रोबोटिक शिक्षिका हैं। अपनी लॉन्चिंग के दौरान आइरिस ने एक निजी स्कूल के छात्रों के सभी सवालों का जवाब दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि ह्यूमनॉइड रोबोट के जवाब से छात्र जिज्ञासु थे रोबोट के साथ एक्टिविटी में उत्सुकता से शामिल थे।

एआई टीचर 'आइरिस' की खासियत

ह्यूमनॉइड रोबोट आइरिस में एक वॉइस कंट्रोल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है, जो छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देने में मदद करता है और डिटेल में जानकारी देने में मदद करता है। इसके अलावा यह बच्चों से हाथ भी मिला सकती है। रॉयल ग्लोबल स्कूल के शिक्षक का कहना है कि छात्र ह्यूमनॉइड रोबोट में रुचि ले रहे हैं, जिससे सीखने की प्रक्रिया मजेदार और आकर्षक बन गई है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज