Asus Chromebook CM14: किफायती लैपटॉप में शानदार डिस्प्ले और 15 घंटे बैटरी बैकअप, जानें कीमत और फीचर्स

Asus Chromebook CM14 Launched In India: लेटेस्ट क्रोमबुक को 60Hz रिफ्रेश रेट, 220 निट्स ब्राइटनेस और 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 14 इंच फुल HD एंटी-ग्लेयर LCD स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। इसमें मीडियाटेक कॉम्पैनियो 520 सीपीयू और एआरएम माली जी52 एमपी2 जीपीयू मिलता है।

Asus Chromebook CM14

Asus Chromebook CM14 Launched In India: आसुस इंडिया ने अपने किफायती लैपटॉप आसुस क्रोमबुक CM14 को भारत में लॉन्च कर दिया है। आसुस क्रोमबुक CM14 को 180-डिग्री 'ले-फ्लैट' हिंज वाली डिस्प्ले और 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ पेश किया गया है। लैपटॉप को 14 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और 8 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। इसमें गूगल का क्रोम ओएस और मीडियाटेक कॉम्पैनियो 520 चिपसेट मिलता है।

संबंधित खबरें

Asus Chromebook CM14: कीमत

संबंधित खबरें

आसुस क्रोमबुक CM14 को भारत में सिंगल स्टोरेज और रैम वेरियंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 26,990 रुपये है। लैपटॉप सिंगल कलर हैग्रेविटी ग्रे में आता है। इसके अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed