स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाएगा Asus ROG Phone 8 Pro, इस दिन हो रहा लॉन्च
Asus ROG Phone 8 Series: Asus ROG Phone 8 और ROG Phone 8 Pro 6.78 फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और 5,500mAh बैटरी यूनिट के साथ आएंगे। सीरीज को लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस किए जाने की पहले ही पुष्टि हो चुकी है।
Asus ROG Phone 8 Series
Asus ROG Phone 8 Series: गेमिंग स्मार्टफोन ब्रांड आसुस ने अपने नए फोन आसुस आरओजी फोन 8 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 9 जनवरी को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2024 में पेश किया जा सकता है। फोन को क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। कंपनी अपने गेमिंग फोन के डिजाइन और फीचर्स में नए बदलाव कर सकती है। आसुस आरओजी फोन 8 और आरओजी फोन 8 प्रो के कई रेंडर सामने आए हैं। चलिए जानते हैं आसुस आरओजी फोन 8 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Asus ROG Phone 8 Series: स्पेसिफिकेशन
Asus ROG Phone 8 और ROG Phone 8 Pro के रेंडर पूरे स्पेसिफिकेशन के साथ ऑनलाइन लीक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि फोन 6.78 फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और 5,500mAh बैटरी यूनिट के साथ आएंगे। सीरीज को लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस किए जाने की पहले ही पुष्टि हो चुकी है।
लीक हुए रेंडर के अनुसार, फोन को बॉक्सी डिजाइन और मिनिमल बेजल्स के साथ होल पंच डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। फोन में चौकोर आकार का कैमरा सेटअप है। फोन को आरजीबी लाइट के साथ आरओजी लोगो के साथ दिखाया गया है।
आसुस आरओजी फोन 8 सीरीज आरओजी यूआई के साथ एंड्रॉयड 14 के साथ आएगा। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.78 फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। ROG फोन 8 प्रो का डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ आ सकता है। अपकमिंग गेमिंग फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलेगा। आरओजी फोन 8 में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज, जबकि प्रो मॉडल 16GB और 24GB रैम ऑप्शन के साथ 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।
Asus ROG Phone 8 Series: कैमरा और बैटरी
आसुस आरओजी फोन 8 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 32 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मिलेगा। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलेगा। फोन में 5,500mAh बैटरी और क्विक चार्ज 5.0 और पीडी चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited