ASUS का नया AI लैपटॉप, ExpertBook P5405 भी भारत में हुआ लॉन्च, जानें खासियत

ASUS Zenbook S14 2024, ExpertBook P5405: एक्सपर्टबुक P5405 भी ASUS Zenbook S14 की तरह इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर (सीरीज 2) से लैस है। इसमें भी एआई फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। Microsoft के AI फीचर्स सूट के अलावा, लैपटॉप में ASUS AI ExpertMeet टूल शामिल हैं।

ASUS Zenbook S14 2024

ASUS Zenbook S14 2024, ExpertBook P5405: आसुस ने भारत में अपनी Zenbook S14 2024 को प्री-बुकिंग ऑफर के तहत पेश कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने बिजनेस सेगमेंट में बिल्कुल नए ExpertBook P5405 को भी पेश किया है। लेटेस्ट इंटेल प्रोसेसर से लैस यह लैपटॉप शानदार डिजाइन और पर्सनल और प्रोफेशनल्स फीचर्स के साथ आते हैं। चलिए जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में...

ASUS Zenbook S14 की खासियत

आसुस Zenbook S14 को आज से ही प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इस लैपटॉप में 14 इंच की OLED टचस्क्रीन होगी। यह लेटेस्ट Intel Core Ultra 7 Series 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें एक डेडिकेटेड NPU है जो प्रति सेकंड 47 ट्रिलियन ऑपरेशन (TOPS) तक को एग्जीक्यूट करने में सक्षम है।

End Of Feed