ASUS का नया AI लैपटॉप, ExpertBook P5405 भी भारत में हुआ लॉन्च, जानें खासियत
ASUS Zenbook S14 2024, ExpertBook P5405: एक्सपर्टबुक P5405 भी ASUS Zenbook S14 की तरह इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर (सीरीज 2) से लैस है। इसमें भी एआई फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। Microsoft के AI फीचर्स सूट के अलावा, लैपटॉप में ASUS AI ExpertMeet टूल शामिल हैं।
ASUS Zenbook S14 2024
ASUS Zenbook S14 2024, ExpertBook P5405: आसुस ने भारत में अपनी Zenbook S14 2024 को प्री-बुकिंग ऑफर के तहत पेश कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने बिजनेस सेगमेंट में बिल्कुल नए ExpertBook P5405 को भी पेश किया है। लेटेस्ट इंटेल प्रोसेसर से लैस यह लैपटॉप शानदार डिजाइन और पर्सनल और प्रोफेशनल्स फीचर्स के साथ आते हैं। चलिए जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में...
ASUS Zenbook S14 की खासियत
आसुस Zenbook S14 को आज से ही प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इस लैपटॉप में 14 इंच की OLED टचस्क्रीन होगी। यह लेटेस्ट Intel Core Ultra 7 Series 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें एक डेडिकेटेड NPU है जो प्रति सेकंड 47 ट्रिलियन ऑपरेशन (TOPS) तक को एग्जीक्यूट करने में सक्षम है।
लैपटॉप में पोर्टेबल डिजाइन है, जिसका वजन 1.2 किलोग्राम है। इसमें 3K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 14 इंच की OLED टचस्क्रीन है। डिस्प्ले के साथ एक क्वाड स्पीकर सिस्टम है जिसे हरमन कार्डन द्वारा सह-इंजीनियर किया गया है। लैपटॉप में 72Wh की बैटरी है जो USB-C के जरिए 65W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कहां से कर सकते हैं प्री-ऑर्डर
ग्राहक ASUS Zenbook S14 को सिर्फ 1 रुपये में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और लैपटॉप खरीदने पर फ्री प्रीमियम ईयरबड्स पा सकते हैं। प्री-ऑर्डर ऑफर के तहत ग्राहकों को 2 साल की अतिरिक्त वारंटी और 3 साल की एक्सिडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन भी मिलेगी। ASUS eShop, ASUS एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Amazon और Flipkart पर प्री-ऑर्डर किए जा सकते हैं।
ASUS ExpertBook P5405 की खासियत
एक्सपर्टबुक P5405 भी ASUS Zenbook S14 की तरह इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर (सीरीज 2) से लैस है। इसमें भी एआई फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। Microsoft के AI फीचर्स सूट के अलावा, लैपटॉप में ASUS AI ExpertMeet टूल शामिल हैं, जो AI ट्रांसक्रिप्ट, AI ट्रांसलेशन, AI सबटाइटल, असिस्टेड मीटिंग समरी, AI कैमरा, AI नॉइज कैंसलिंग और बिजनेस वॉटरमार्क जैसी एडवांस फंक्शन के साथ आता है। कंपनी ने घोषणा की है कि एक्सपर्टबुक P5405 भारत में 2024 की चौथी तिमाही के दौरान उपलब्ध होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited