भारतीय सेना को ड्रोन सिस्टम की सप्लाई करेगी ये कंपनी, मिले 100 करोड़ के ऑर्डर

Axiscades Technologies: एमपीसीडीएस में बैटरी और मुख्य बिजली आपूर्ति दोनों पर काम करने की क्षमता है। यह कमांड, कंट्रोल और नेविगेशन सहित कई फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम को कवर कर सकता है। एमपीसीडीएस 5 किलोमीटर तक की सीमा के भीतर विभिन्न प्रकार के ड्रोन का पता लगा सकता है और उन्हें जाम कर सकता है।

Drone System (Image-Canva)

Man Portable Counter Drone System: इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि वह 100 करोड़ रुपये के ऑर्डर के तहत भारतीय सेना को ड्रोन सिस्टम उपलब्ध कराएगी। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम (एमपीसीडीएस) को एक्सिसकेड्स (Axiscades Technologies) द्वारा विकसित किया गया है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा गया,‘‘ एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज (Axiscades Technologies) ने भारतीय सेना से मिले 100 करोड़ रुपये के ठेके के तहत ए़़डवांस‘काउंटर-ड्रोन’ सिस्टम की आपूर्ति शुरू कर दी है।’’ बता दें कि ने मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम (एमपीसीडीएस) को विकसित किया है। कंपनी ने बिना कोई अतिरिक्त जानकारी दिए कहा कि उसका लक्ष्य 2024 के अंत तक पूरी सप्लाई करने की है।
End Of Feed