प्रदूषण से बचाएंगे ये एयर प्यूरीफायर, कीमत 8,999 रुपये से शुरू, देखें लिस्ट
अगर आप वायु प्रदूषण से बचने के लिए एक नया एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हैं। तो हम यहां कुछ बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Honeywell Air Purifier i9
ठंड आते ही फॉग के साथ वायु प्रदूषण मिलकर स्मॉग बन जाता है। ऐसे में वायु प्रदूषण के समस्या और भी बढ़ जाती है। भारत में दिल्ली-एनसीआर समेत कई ऐसे शहर हैं जो ठंड में खासतौर पर भयंकर वायु प्रदूषण का सामना करते हैं। ऐसी हवा बच्चों और बुजुर्गों के लिए और भी खतरनाक होती है। ऐसे में अगर आप घर या ऑफिस में लगाने के लिए एयर प्यूरीफायर खोज रहे हैं तो हम यहां आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
संबंधित खबरें
इस एयर प्यूरीफायर को अमेजन से 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये HEPA फिल्टर के साथ आता है। ये 0.003 microns तक के 99.97 प्रतिशत पार्टिकल्स को कैप्चर करता है। इसमें तीन लेयर का फिल्ट्रेशन प्रोसस भी दिया गया है। ये प्यूरीफायर अल्ट्रा-फाइन पार्टिकल्स को डिटेक्ट करने के लिए एयर को ऑटो-स्कैन कर लेता है।
इसे कंपनी की वेबसाइट से 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये 360 डिग्री फिल्ट्रेशन फीचर के साथ आता है। जोकि बड़े रूम के काफी अच्छा है। साथ ही इसे आप कहीं भी रख सकते हैं। ये OLED डिस्प्ले के साथ आता है। ये डिस्प्ले PM 2.5 लेवल्स, टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी जानकारी देता है।
इसे कंपनी की वेबसाइठ से 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें एक खास UV-LED टेक्नोलॉजी दी गई है। जो 99 प्रतिशत SARS COV-2 वायरस को खत्म करता है। इसके लिए ये लैब में टेस्टेड है। कंपनी का मुताबिक ये भारत का पहला UHD HEPA फिल्टर वाला एयर प्यूरीफायर है।
Honeywell Air Purifier i9
इस एयर प्यूरीफायर को अमेजन से 19,846 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये थ्री-स्टेज एडवांस फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ आता है। 99 प्रतिशत एफिशिएंसी के साथ हवा से प्रदूषण को दूर करता है।
Proscenic A9
इसे अमेजन से 11,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये HDOF प्यूरीफाइंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें फोर स्टेज फिल्ट्रेशन- प्राइमरी फिल्टर, H13 HEPA, एक्टिवेटेड कार्बन और नैनो-सिल्वर आयन फिल्टर मिलता है। ये 99.97 प्रतिशत फाइन पार्टिकल्स को एब्जॉर्ब कर लेता है। इसमें Alexa सपोर्ट भी मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited