AC On Rent: 920 रुपये से भी कम कीमत में घर लाएं AC, शिमला जैसा मिलेगा मजा
AC On Rent: AC इंस्टॉलेशन, मैंटेनेंस, ट्रांसफर और अन्य चीजें किराए में ही शामिल हो जाती हैं। हालांकि सभी ऐप्स और प्लेटफॉर्म के कुछ नियम और शर्तें होती हैं। जिनके बारे में पड़ताल करके ही ही कोई AC किराए पर लेना चाहिए।
AC On Rent: दिल्ली, मुबंई और अन्य बड़े शहरों नया AC न खरीद कर उसे किराए पर भी ले सकते हैं।
AC On Rent: गर्मी का मौसम आ गया है। ऐसे में अगर आप तेज गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर (AC) खरीदने की सोच रहे हैं। पर AC को खरीदने के बजट से डर रहे हैं तो आपको चिंता करनी की जरूरत नहीं है। दरअसल दिल्ली, मुबंई और अन्य बड़े शहरों नया AC न खरीद कर उसे किराए पर भी ले सकते हैं। ऑनलाइन ऐसे कई ऐप्स और प्लेटफॉर्म हैं जहां से आप अगल- अलग कीमतों में AC खरीद सकते हैं। ऐसे में AC इंस्टॉलेशन, मैंटेनेंस, ट्रांसफर और अन्य चीजें किराए में ही शामिल हो जाती हैं। हालांकि सभी ऐप्स और प्लेटफॉर्म के कुछ नियम और शर्तें होती हैं। जिनके बारे में पड़ताल करके ही ही कोई AC किराए पर लेना चाहिए। तो चलिए AC किराए पर देने वाली ऐप और प्लेटफॉर्म के बारे में जानते हैं। संबंधित खबरें
1. रेंटोमोजो (RentoMojo)संबंधित खबरें
इस ऐप से दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, नोएडा, गुड़गांव, चेन्नई जैसे शहरों में लाभ लिया जा सकता है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यहां पर आप 1 टन AC शुरुआती 1219 रुपये प्रति महीने रेंट के हिसाब से ले सकते हैं। वहीं 1.5 2 स्टार AC का किराया 2469 रुपये प्रति महीने है।संबंधित खबरें
2. सिटीफर्निश (CityFurnish)संबंधित खबरें
यह प्लेटफॉर्म देश के कई शहरों में है। अधिक डिमांड के चलते इस ऐप पर किराया थोड़ा महंगा है जो 1.5 का AC 1569 रुपये प्रति माह किराए पर मिल रहा है। AC लेने के लिए सिक्योरिटी अमाउंट देना होता है जो कि AC वापस देने पर मिल जाता है।संबंधित खबरें
3. स्नैप ऑन रेंट (Snap on Rent)संबंधित खबरें
इस प्लेटफॉर्म पर AC सहित कई अन्य गैजेट्स और लैपटॉप्स किराए पर ले सकते हैं। यहां से 1.5 टन क्षमता वाले विंडो AC को 7498 रुपये में पूरे गर्मी सीजन के लिए किराए पर ले सकते हैं। इसके साथ 2 हजार रुपेय सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा जो सीजन पूरा होने के बाद वापस मिल जाता है। सीजन नवंबर में खत्म होता है।संबंधित खबरें
4. फेयर रेंट (FairRent)संबंधित खबरें
ऑनलाइन मौजूद FairRent कई प्रकार के AC देता है। यहां पर आप विंडो AC से लेकर स्प्लिट AC को अलग-अलग कैपेसिटी में किराए पर ले सकते हैं। यहां पर 0.75 टन के विंडो AC का मंथली किराया 915 रुपये है। वहीं 1 टन के स्प्लिट AC का किराया 1375 रुपये प्रति माह है। यह प्लेटफॉर्म फ्री इंस्टॉलेशन देता है और साथ में बिना एक्स्ट्रा चार्ज के स्टेबलाइजर भी देता है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited