AC On Rent: 920 रुपये से भी कम कीमत में घर लाएं AC, शिमला जैसा मिलेगा मजा

AC On Rent: AC इंस्टॉलेशन, मैंटेनेंस, ट्रांसफर और अन्य चीजें किराए में ही शामिल हो जाती हैं। हालांकि सभी ऐप्स और प्लेटफॉर्म के कुछ नियम और शर्तें होती हैं। जिनके बारे में पड़ताल करके ही ही कोई AC किराए पर लेना चाहिए।

AC On Rent: दिल्ली, मुबंई और अन्य बड़े शहरों नया AC न खरीद कर उसे किराए पर भी ले सकते हैं।

AC On Rent: गर्मी का मौसम आ गया है। ऐसे में अगर आप तेज गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर (AC) खरीदने की सोच रहे हैं। पर AC को खरीदने के बजट से डर रहे हैं तो आपको चिंता करनी की जरूरत नहीं है। दरअसल दिल्ली, मुबंई और अन्य बड़े शहरों नया AC न खरीद कर उसे किराए पर भी ले सकते हैं। ऑनलाइन ऐसे कई ऐप्स और प्लेटफॉर्म हैं जहां से आप अगल- अलग कीमतों में AC खरीद सकते हैं। ऐसे में AC इंस्टॉलेशन, मैंटेनेंस, ट्रांसफर और अन्य चीजें किराए में ही शामिल हो जाती हैं। हालांकि सभी ऐप्स और प्लेटफॉर्म के कुछ नियम और शर्तें होती हैं। जिनके बारे में पड़ताल करके ही ही कोई AC किराए पर लेना चाहिए। तो चलिए AC किराए पर देने वाली ऐप और प्लेटफॉर्म के बारे में जानते हैं।

संबंधित खबरें

1. रेंटोमोजो (RentoMojo)

संबंधित खबरें

इस ऐप से दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, नोएडा, गुड़गांव, चेन्नई जैसे शहरों में लाभ लिया जा सकता है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यहां पर आप 1 टन AC शुरुआती 1219 रुपये प्रति महीने रेंट के हिसाब से ले सकते हैं। वहीं 1.5 2 स्टार AC का किराया 2469 रुपये प्रति महीने है।

संबंधित खबरें
End Of Feed