TWS Under 3000: बेहतर साउंड और कॉलिंग वाले बेस्ट ईयरफोन, ANC का सपोर्ट भी मिलेगा, देखें टॉप-5

Earbuds Under 3000: यहां हम 3 हजार से कम कीमत वाले बेस्ट एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) वाले ईयरबड्स बता रहे हैं, जो HD साउंड और बेस्ट कॉलिंग एक्सपीरियंस देते हैं। लिस्ट में वनप्लस से लेकर रियलमी तक के बड्स शामिल हैं।

best earbuds under rs 3000

Best Earbuds Under Rs 3000

Earbuds Under 3000: म्यूजिक सुनने से लेकर यात्रा करने तक में हम ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं। अब मार्केट में कम कीमत में भी हाई क्वालिटी वाले ईयरफोन मौजूद हैं, जो दमदार साउंड और बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस देते हैं। यदि आप भी ईयरफोन पसंद करते हैं और अपने लिए बेस्ट ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स खोज रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम कम कीमत में ANC के साथ आने वाले टॉप-5 ईयरबड्स (TWS Under 3000) के बारे में बता रहे हैं। चलिए देखते हैं लिस्ट।

OnePlus Nord Buds 2 TWS

यदि आप वनप्लस के फैन हैं तो वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 को खरीद सकते हैं। वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 में इन ईयर माइक के साथ, 25dB तक ANC मिलता है। बड्स में 12.4mm डायनामिक टाइटेनियम ड्राइवर और चार माइक का भी सपोर्ट है। यानी म्यूजिक के साथ कॉलिंग क्वालिटी भी बढ़िया मिलेगी। इसमें 36 घंटे का बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। OnePlus Nord Buds 2 TWS में पानी से बचाव के लिए IP55 रेटिंग भी है। इसकी कीमत 2,499 रुपये है।

CMF by Nothing Buds Pro

नथिंग के सब ब्रांड CMF Buds Pro भी कीमत के हिसाब से दमदार क्वालिटी और साउंड के साथ हैं। यदि आप दमदार बास पसंद करते हैं तो यह बड्स आपके लिए हैं। इसमें अल्ट्रा बास टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। इसके अलावा सीएमएफ बाय नथिंग बड्स प्रो में 45 डीबी एएनसी मिलता है। बड्स में 39 घंटे का बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें 10 मिमी डायनामिक बास बूस्ट ड्रायवर, क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी के साथ 6 HD माइक का सपोर्ट है। बड्स की कीमत 2,999 रुपये है।

Realme Buds Air 5

रियलमी बड्स एयर 5 भी दमदार फीचर्स से लैस है। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3, 10 मीटर वायरलेस रेंज, 12.4 मिमी मेगा टाइटेनाइज्ड डायनेमिक बास बूस्ट ड्राइवर के साथ 50dB ANC, 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग और कॉल नॉइज कैंसलेशन सपोर्ट वाले 6 माइक का सपोर्ट है। बड्स में डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें IPX5 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग और गूगल फास्ट पेयरिंग का सपोर्ट है। इसकी कीमत भी 3 हजार से कम है।

boAt Nirvana Ion

लंबी बैटरी लाइफ और फीचर्स के मामले में boAt Nirvana Ion काफी सही ऑप्शन है। इसकी कीमत 2,399 रुपये है। बड्स में 32dB तक एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन और डुअल EQ के साथ 10 MM का ड्राइवर मिलता है। इसमें 120 घंटे की बैटरी लाइफ है। boAt Nirvana Ion में सिग्नेचर साउंड और क्रिस्टल बायोनिक मोड HIFI 5 भी मिलता है। इसके साथ 4 माइक मिलते हैं और इसे 2 डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें टच कंट्रोल और सीमलेस ईयर डिटेक्शन भी है।

CMF by Nothing Buds

इसे आप ऑफर के साथ 2 हजार तक की कीमत में भी खरीद सकते हैं। कीमत के हिसाब से बड्स काफी प्रीमियम है। CMF Buds में ब्लूटूथ वर्जन 5.3, 15 मीटर की वायरलेस रेंज, 35 घंटे की बैटरी लाइफ, 42 Db तक ANC और 12.4 MM के ड्रायवर्स मिलते हैं। बड्स में क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी के साथ अल्ट्रा बास टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट है। इसमें HD साउंड के लिए बायो-फाइबर डायाफ्राम का सपोर्ट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited