आपके iPhone में स्टोरेज की दिक्कत खत्म कर देंगे ये डिवाइस, देखें लिस्ट
External Storage For Iphone 15: प्रत्येक स्टोरेज टियर के साथ स्मार्टफोन की कीमतें और ज्यादा बढ़ जाती हैं। शुक्र है कि अब आपके पास फ्लैश ड्राइव का विकल्प है जो किफायती है और आपको सुविधा देती है कि आप अपने आईफोन का डाटा बड़े आराम से इसमें ट्रांसफर कर सकें।
External Storage
External Storage For Iphone 15: आईफोन 15 सीरीज को एप्पल ने यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ पेश किया है। ऐसे में कई सारे काम हैं जो आप अब आईफोन के साथ कर सकते हैं। इसकी मदद से आप आसानी डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके साथ एपल के अलावा अन्य एक्सेसरीज जैसे मॉनिटर, डिस्प्ले, माइक्रोफोन व एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। यहां हम उन स्टोरेज ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं जो आपके आईफोन 15 के साथ स्टोरेज समस्या को खत्म कर देते हैं। चलिए देखते हैं लिस्ट।
ये भी पढ़ें: Google Maps पर आया नया टाइमलाइन फीचर, आपकी लोकेशन-खूबसूरत यादों को रखेगा सेव
फोटो के आसान बैकअप और स्टोरेज के लिए फ्लैश ड्राइव
प्रत्येक स्टोरेज टियर के साथ स्मार्टफोन की कीमतें और ज्यादा बढ़ जाती हैं। शुक्र है कि अब आपके पास फ्लैश ड्राइव का विकल्प है जो किफायती है और आपको सुविधा देती है कि आप अपने आईफोन का डाटा बड़े आराम से इसमें ट्रांसफर कर सकें।
SanDisk Ultra USB Type-C
यह सुविधाजनक व किफायती फ्लैश ड्राइव टाइप सी और टाइप ए कनेक्टर के साथ है और आपको आईफोन 15 व अन्य उपकरणों के बीच फाइलों को आसानी से मूव करने में मदद करता है। इसमें है यूएसबी 3.2 जेन 1 इंटरफेस व साथ में 400 MB/s तक की रीड स्पीड जिसे फाइल ट्रांसफर तुरंत होता है। यह फ्लैश ड्राइव 256 जीबी तक की क्षमता में एबसिंथे ग्रीन, लैवेंडर और नवाजियो बे कलर में उपलब्ध है तथा 1 टीबी तक की क्षमता में ब्लैक में भी उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 1109 रुपये है।
Ultra Dual Drive Luxe USB Type-C
पूरी तरह धातु से बनी टू-इन-वन फ्लैश ड्राइव रिवर्सिबल यूएसबी टाइप सी और टाइप ए कनेक्टर के साथ आती है। यह 1 टीबी तक की क्षमता में उपलब्ध है, इस ड्राइव में हाई-परफॉरमेंस यूएसबी 3.2 जेन 1 व साथ में 400MB/s1 की रीड स्पीड है। इसकी शुरुआती कीमत 1279 रुपये है।
iXpand Flash Drive Luxe
आई एक्सपैंड फ्लैश ड्राइव लक्स दो कनेक्टरों से लैस है जो आपके यूएसबी टाइप सी व उपकरणों जैसे आईफोन, आईपैड प्रो, मैक व एंड्रॉइड फोन के बीच आसानी फाइलें मूव कर सकते हैं। यह डिवाइस आपके आईफोन से स्पेस खाली करने का आसान तरीका है, बस इसे ड्राइव में प्लग करें और बिना इंटरनेट कनेक्शन अपना स्पेस फिर से हासिल करें। यह डिवाइस 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी की क्षमताओं में उपलब्ध है। इसकी कीमतें 64 जीबी के लिए 3309 रुपये से शुरू होती है।
डायरेक्ट एचडी रिकॉर्डिंग और स्टोरिंग के लिए एक्सटर्नल एसएसडी
यूएसबी टाइप सी कनेक्टर के लिए आईफोन के सपोर्ट के साथ आप सीधे एसएसडी से कनेक्ट कर सकते हैं, इसे एक्सटर्नल स्टोरेज के तौर पर इस्तेमाल करते हुए और अपने पोर्टेबल एसएसडी में सीधे हाई-डेफिनिशन वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर सकते हैं। एक्सटर्नल एसएसडी 4टीबी तक की क्षमता में आता है। यानी आपका बहुत सारा डेटा इसमें आ जाएगा।
SanDisk Extreme Portable SSD V2
एक्स्ट्रीम पोर्टेबल एसएसडी शानदार कॉन्टेंट क्रिएट करने या आईफोन 15 प्रो सीरीज पर बेहतरीन फुटेज कैप्चर करने के लिए एकदम परफेक्ट है। तेज NVMe सॉलिड स्टेट परफॉरमेंस, 1050MB/s की रीड और 1000MB/s की राइट स्पीड के साथ यह उच्च क्षमता वाली ड्राइव टाइप सी पोर्ट के साथ कम्पेटिबल है और आउटडोर एडवेंचर के लिए मजबूती प्रदान करती है। इसके अलावा, तीन मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी यह सुरक्षित रहती है और IP65 वाटर व डस्ट रेसिस्टेंस 2 का मतलब यह टिकाऊ ड्राइव बहुत कुछ सह सकने में सक्षम है। यह 4जीबी तक की क्षमता में उपलब्ध है। इसकी कीमतें 500 जीबी के लिए 7,109 से शुरु होती है।
WD My Passport SSD
आईफोन 15 प्रो के लिए टॉप पोर्टेबल एसएसडी की बात करें तो WD My Passport SSD सही ऑप्शन हो सकता है। यह पोर्टेबल स्टोरेज सॉल्यूशन हाई-स्पीड परफॉरमेंस देने और भरोसेमंद डाटा स्टोरेज के लिए डिजाइन किया गया है। यह 1050MB/s3 तक की रीड स्पीड और 1000MB/s3 तक की राइट स्पीड देती है। यह 4टीबी तक की क्षमताओं में उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार, यह शॉक और वाइब्रेशन-रेसिस्टेंट है और 6.5 फीट की ऊंचाई से ड्रॉप प्रोटेक्शन प्रदान करता है। इसकी कीमतें 500 जीबी के लिए 6,899 रुपये से शुरू होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited