आपके iPhone में स्टोरेज की दिक्कत खत्म कर देंगे ये डिवाइस, देखें लिस्ट

External Storage For Iphone 15: प्रत्येक स्टोरेज टियर के साथ स्मार्टफोन की कीमतें और ज्यादा बढ़ जाती हैं। शुक्र है कि अब आपके पास फ्लैश ड्राइव का विकल्प है जो किफायती है और आपको सुविधा देती है कि आप अपने आईफोन का डाटा बड़े आराम से इसमें ट्रांसफर कर सकें।

External Storage

External Storage For Iphone 15: आईफोन 15 सीरीज को एप्पल ने यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ पेश किया है। ऐसे में कई सारे काम हैं जो आप अब आईफोन के साथ कर सकते हैं। इसकी मदद से आप आसानी डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके साथ एपल के अलावा अन्य एक्सेसरीज जैसे मॉनिटर, डिस्प्ले, माइक्रोफोन व एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। यहां हम उन स्टोरेज ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं जो आपके आईफोन 15 के साथ स्टोरेज समस्या को खत्म कर देते हैं। चलिए देखते हैं लिस्ट।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

फोटो के आसान बैकअप और स्टोरेज के लिए फ्लैश ड्राइव

संबंधित खबरें
End Of Feed