Amazon Republic Day सेल में खरीदें ये प्रोडक्ट्स, घर बन जाएगा स्मार्ट
Amazon Republic Day: अगर आप अपने घर के उपकरणों को अपग्रेड करना चाहते हैं या कुछ नए और एडवांस गैजेट्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए परफेक्ट है। यहां हम आपको कम कीमत में मिलने वाले बेस्ट 5 ड्रीमी (Dreame) गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं।
Amazon Republic Day
Amazon Republic Day: अमेजन पर रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत हो गई है। यह सेल 19 जनवरी 2025 तक चलने वाली है। इसी के साथ ड्रीमी (Dreame) ने भी अपने प्रोडक्ट्स पर सेल की घोषणा कर दी है। अगर आप अपने घर के उपकरणों को अपग्रेड करना चाहते हैं या कुछ नए और एडवांस गैजेट्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए परफेक्ट है। हमने इस फेस्टिव शॉपिंग के लिए कुछ शानदार प्रोडक्ट्स की लिस्ट बनाई है। आइए, जानें आपके लिए क्या खास डील्स हैं।
ये भी पढ़ें: Whatsapp पर आए कमाल के नए फीचर्स, बदल जाएगा वीडियो कॉल-फोटो शेयर करने का अंदाज, जानें इस्तेमाल का तरीका
1. Dreame X40 Ultra
1,29,999 रुपये कीमत वाले इस डिवाइस को सेल में 94,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस से आप घर की सफाई को आसान बना सकते हैं। मल्टी-सर्फेस क्लीनिंग के लिए यह एक हाई-परफॉर्मेंस सॉल्यूशन है। इसकी अगली जनरेशन की सेल्फ-क्लीनिंग टेक्नोलॉजी आपके समय और मेहनत दोनों को बचाती है।
2. Dreame R20 – कॉर्डलेस क्लीनिंग वंडर
36,999 रुपये कीमत वाले इस कॉर्डलेस क्लीनिंग वंडर को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह डस्ट बनीज से लेकर पेट हेयर तक, Dreame R20 हर चुनौती को सरल बना देता है। इसकी कॉर्डलेस डिजाइन और ब्राइट एलईडी लाइट्स इसे उपयोग में बेहद सुविधाजनक बनाती हैं। यह साफ-सफाई पसंद करने वाले हर घर के लिए एक जरूरी प्रोडक्ट है।
3. Dreame Airstyle – आपका होम सैलून साथी
इसको 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैलून जाने की क्या जरूरत जब आप Dreame Airstyle घर ला सकते हैं? यह 5 इन 1 हेयर स्टाइलिंग टूल आपको विभिन्न लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने की सुविधा देता है।
4. SHARP Room Air Purifier FP-F40E
इस डिवाइस को 9,480 रुपये में खरीदा जा सकता है। IIT दिल्ली और ब्रिटिश एलर्जी फाउंडेशन द्वारा प्रमाणित, यह एयर प्यूरिफायर SHARP की पेटेंटेड प्लाज़्माक्लस्टर आयन तकनीक का उपयोग करता है। घर या ऑफिस के लिए हेल्दी एयर की गारंटी देता है, वो भी इस सेल में शानदार कीमत पर।
5. Hisense Q7N Series 4K Ultra HD Smart QLED TV (55 इंच)
यदि आप सिनेमा जैसा अनुभव घर पर चाहते हैं तो यह स्मार्टटीवी आपके लिए है। इसकी कीमत ₹79,999 रुपये है लेकिन इसे सेल के दौरान 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Hisense Q7N सीरीज की 4K Ultra HD Smart QLED TV क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ शानदार डिस्प्ले प्रदान करता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस, इमर्सिव साउंड मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited