SBI अकाउंट होल्डर्स सावधान! इस फेक मैसेज के झांसे में ना आएं, वर्ना पड़ेगा महंगा

SBI के नाम पर एक फेस मैसेज वायरल किया जा रहा है, इसमें कहा जा रहा है कि यूजर का अकाउंट बंद हो गया है। इसे एक्टिव करने के लिए पैन कार्ड डिटेल एंटर करें।

SBI अकाउंट होल्डर्स सावधान

SBI अकाउंट होल्डर्स सावधान

एक फेक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें SBI अकाउंट होल्डर्स को PAN डिटेल अपडेट करने को कहा जा रहा है। ये जानकारी सरकार ने दी है। इस फेक मैसेज में अकाउंट होल्डर्स से कहा जा रहा है कि प्रिय ग्राहक आपका SBI YONO अकाउंट बंद हो गया है और ऐसे में पैन कार्ड डिटेल को एंटर करें। लेकिन, ये मैसेज पूरी तरह से फेक है और कोई भी ग्राहक इनके झांसे में ना आएं। वर्ना अकाउंट खाली हो सकता है।

PIB फैक्ट चेक ने इस फेक मैसेज को ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है कि ये SBI की ओर से जारी किया गया मैसेज है। मैसेज में कहा जा रहा है कि अगर यूजर्स अपने अकाउंट को ब्लॉक होने से बचाना चाहते हैं तो पैन कार्ड डिटेल एंटर करें।

PIB ने लोगों से आगे कहा है कि लोग ऐसे किसी भी ई-मेल/SMS को रिस्पॉन्ड ना करें, जहां उनके पर्सनल या बैंकिंग डिटेल मांगी जा रही हो। साथ ही PIB ने कहा है कि SBI के यूजर्स ऐसे किसी भी मैसेज को report.phishing@sbi.co.in पर रिपोर्ट कर सकते हैं।

आपको बता दें कि साइबर अपराध आजकल बढ़ गए हैं। कभी लोगों को सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भेजकर लाखों जीतने का झांसा देते हैं। तो कभी बैंक कर्मचारी बनकर फेक कॉल करते हैं और लोगों से बैंक डिटेल मांगते हैं। कई बार लोगों को इसी तरह के फेक लिंक भेजकर डिटेल मांगे जाते हैं। ऐसे में जो भी यूजर ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं या UPI अकाउंट यूज करते हैं। उन्हें काफी सावधान रहने की जरूरत है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited