BGMI Unban In India: आ गई खबर और हो गया कन्फर्म, BGMI भारत में करने वाला है जल्द वापसी
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया BGMI जल्द भारत में वापसी करने वाला है जिसकी पुष्टि Krafton ने कर दी है। इसी कंपनी का ये गेमिंग ऐप है जिसने संभवतः भारत सरकार के एक प्राधिकरण द्वारा लिए गए फैसले के बाद ये घोषणा कर दी है।
कंपनी ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लॉन्च की टाइमलाइन अभी जारी नहीं की है।
- वापस लौटने वाला है बैटलग्राउंड मोबाइल
- पबजी प्लेयर्स के प्लेस्टोप पर उपलब्ध होगा
- गेम को बेहतर बना रहे भारतीय डेवेलपर्स
Pubg Unban In India: कई साल से पाबजी प्लेयर्स भारत सरकार द्वारा इसपर बैन लगाए जाने के बाद से काफी नाखुश थे, लेकिन अब उनके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी आई है। साउथ कोरिया की क्राफ्टन ने पुष्टि कर दी है कि जल्द की ये मोबाइल गेम यूजर्स के मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लॉन्च की टाइमलाइन अभी जारी नहीं की है। बता दें कि हाल में भारतीय प्राधिकरण द्वारा मोबाइल गेमिंग पर फैसला लिया गया है जिसके बाद क्राफ्टन ने ये बयान जारी किया है।
क्या बोले क्राफ्टन के सीईओ
क्राफ्टन इंक इंडिया के सीईओ सीन युनिल सॉन ने कहा कि, “हम भारत की गेमिंग कम्यूनिटी का आभार व्यक्त करना चाहते हैं जो लंबे समय से हमें सपोर्ट कर रहे हैं। क्राफ्टन में हम भारत के गेमिंग ईकोसिस्टम को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हमारी अप्रोच हमेशा से इंडिया फर्स्ट रही है, इस गेम को तकनीक रूप से बेहतर बनाने के लिए हम भारतीय डेवेलपर्स की मदद ले रहे हैं। इसके अलावा हम भारतीय टैलेंट को रोजगार का मौका देने के लिए उनकी स्किल्स बढ़ाने का काम भी करेंगे।”
जल्द प्लेस्टोर पर नजर आएगा ऐप
पबजी बैटलग्राउंड्स और पबजी मोबाइल पर बैन लगने के बाद बीजीएमआई को प्लेस्टोर से पिछले साल जून में हटा लिया गया था। इसकी वजह सरकार ने सिक्योरिटी में रिस्क बताया था, क्योंकि इस सर्वर का लिंक चीन से जुड़ा हुआ था। बता दें कि लॉन्च के बहुत कम समय में ही बीजीएमआई ने 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया था। इसमें पबजी खेलने के घंटे निर्धारित किए गए थे, अब सरकार ने इस कंपनी को बड़े बदलवों के साथ ऐप पेश करने को कहा था जिसके लिए क्राफ्टन अब तैयार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited