BGMI Unban In India: आ गई खबर और हो गया कन्फर्म, BGMI भारत में करने वाला है जल्द वापसी

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया BGMI जल्द भारत में वापसी करने वाला है जिसकी पुष्टि Krafton ने कर दी है। इसी कंपनी का ये गेमिंग ऐप है जिसने संभवतः भारत सरकार के एक प्राधिकरण द्वारा लिए गए फैसले के बाद ये घोषणा कर दी है।

कंपनी ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लॉन्च की टाइमलाइन अभी जारी नहीं की है

मुख्य बातें
  • वापस लौटने वाला है बैटलग्राउंड मोबाइल
  • पबजी प्लेयर्स के प्लेस्टोप पर उपलब्ध होगा
  • गेम को बेहतर बना रहे भारतीय डेवेलपर्स

Pubg Unban In India: कई साल से पाबजी प्लेयर्स भारत सरकार द्वारा इसपर बैन लगाए जाने के बाद से काफी नाखुश थे, लेकिन अब उनके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी आई है। साउथ कोरिया की क्राफ्टन ने पुष्टि कर दी है कि जल्द की ये मोबाइल गेम यूजर्स के मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लॉन्च की टाइमलाइन अभी जारी नहीं की है। बता दें कि हाल में भारतीय प्राधिकरण द्वारा मोबाइल गेमिंग पर फैसला लिया गया है जिसके बाद क्राफ्टन ने ये बयान जारी किया है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : BS4 और BS6 के बाद आने वाले हैं BS7 नियम, गडकरी बोले किस बात का इंतजार?

संबंधित खबरें

क्या बोले क्राफ्टन के सीईओ

संबंधित खबरें
End Of Feed