भारत में BGMI की धमाकेदार वापसी, अब टाइम लिमिट के साथ खेल पाएंगे गेम

Krafton ने 27 मई को Playstore पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराने के दो दिन बाद आखिरकार भारत में BGMI गेम शुरू कर दिया है।

BGMI Unban In India

गूगल प्लेस्टोर के साथ ऐप्पल ऐप स्टोर पर भी ये गेम उपलब्ध है।

मुख्य बातें
  • भारत में फिर शुरू हुआ बीजीएमआई
  • डाउनलोड 2 दिन पहले ही उपलब्ध
  • आज से गेम खेल पा रहे सभी गेमर्स

BGMI Unban: बीजीएमआई को करीब 1 साल पहले भारत में बैन कर दिया गया था जिसने अब धमाकेदार वापसी कर ली है। क्राफ्टन ने 27 मई को ही ये गेम प्लेस्टोर पर पेश कर दिया था जिसके डाउनलोड हो जाने गेम के 29 मई से खेल पाने का मैसेज यूजर्स को मिला था। दो दिन का इंतजार अब खत्म हो गया है और अब लोग बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई खेल सकते हैं। गूगल प्लेस्टोर के साथ ऐप्पल ऐप स्टोर पर भी ये गेम उपलब्ध है। 29 मई को भी शाम करीब 6 बजे से प्लेयर्स से गेम खेल पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : सिर्फ 3 लाख रुपये में आपकी हो जाएगी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार WagonR CNG

बड़े और बच्चों के लिए अब टाइम लिमिट

क्राफ्टन ने बीजीएमआई के लिए 2.5 अपडेट भी जारी कर दिया है जिससे गेमर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस गेम खेलते समय मिलेगा। नया बीजीएमआई पिछले वर्जन के मुकाबले काफी अलग है, इसमें अब गेमर्स को सीमित समय के लिए ही बीजीएमआई खेलने को मिलेगा। क्राफ्टन की मानें तो वयस्कों के लिए अलग और बच्चों के लिए अलग-अलग समय सीमा निर्धारित की गई है।

शुरुआत में आ सकती है थोड़ी परेशानी

बीजीएमआई गेमर्स को शुरुआती दौर में लॉगइन करना कुछ मुश्किल पड़ सकता है। इसका सीधा सा कारण ये है कि प्लेस्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होते ही लाखों-करोड़ों स्मार्टफोन्स में निश्चित तौर पर इसे डाउनलोड किया गया है और इतने सारे यूजर्स जब एक साथ ये गेम खेलना शुरू करेंगे तो शुरुआत में कुछ परेशानियां आएंगे। कंपनी का कहना है कि अगले 4-5 दिन में सर्वर को इतने यूजर्स के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited