Airtel ने लॉन्च किया 65 रुपये का नया प्रीपेड प्लान, यहां जानें बेनिफिट्स

एयरटेल ने एक नए 65 रुपये वाले 4G डेटा वाउचर को पेश किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

Airtel ने लॉन्च किया 65 रुपये का नया प्रीपेड प्लान

Airtel ने लॉन्च किया 65 रुपये का नया प्रीपेड प्लान

भारती एयरटेल ने एक नया 4G डेटा वाउचर लॉन्च किया है। इस वाउचर की कीमत 65 रुपये है। बीते दिनों एयरटेल ने एक नए 199 रुपये वाला प्लान भी लॉन्च किया था। ये प्लान उनके लिए है, जो ज्यादा वैलिडिटी चाहते हैं। बहरहाल, अभी जो 65 रुपये वाला प्लान पेश किया गया है। ये एक डेटा वाउचर है। यानी ये उनके लिए नहीं है जो वैलिडिटी चाहते हैं।
एयरटेल का नया 65 रुपये वाला प्लान उनके लिए बेहतर है, जो कम कीमत में 4G डेटा वाउचर चाहते हैं। इस 65 रुपये वाले डेटा वाउचर प्लान में ग्राहकों को 4GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा ये प्लान और कोई बेनिफिट ऑफर नहीं करता है। ऐसे में ग्राहकों को इस प्लान को एक एक्टिव प्रीपेड प्लान के बाद खरीदना होगा। इस नए डेटा वाउचर की वैलिडिटी बेस एक्टिव प्लान के बराबर होगी। यानी अगर बेस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है, वाउचर की वैलिडिटी भी 30 दिन होगी। बेस प्लान के एक्सपायर होते ही बचा हुआ बाकी डेटा भी एक्सपायर हो जाएगा।
एयरटेल अपने ग्राहकों को 58 रुपये का भी एक 4G डेटा वाउचर ऑफर करता है। इसमें ग्राहकों को 3GB डेटा दिया जाता है। वहीं, अगर आपको केवल 1GB डेटा की जरूरत है। तो आप एयरटेल का 19 रुपये वाला डेटा वाउचर खरीद सकते हैं।
Airtel का 199 रुपये वाला प्लान
बीते दिनों एयरटेल ने एक नए 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी पेश किया था। इसमें ग्राहकों को 3GB टोटल डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300SMS दिया जाता है। एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें Airtel Xstream Premium और Wynk Music का फ्री एक्सेस भी ग्राहकों को ऑफर किया जाता है। ये प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited