Bharti Global-BT Deal: ब्रिटेन की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी BT में भारती ग्लोबल खरीदेगी हिस्सेदारी, 1.25 लाख करोड़ का होगा निवेश

Bharti Global-BT Deal: भारती और बीटी के बीच दो दशक से भी अधिक समय से स्थायी संबंध हैं। 1997 में, बीटी ने भारती एयरटेल में 21% हिस्सेदारी खरीदी थी और आज भारती के लिए बड़ा दिन है, क्योंकि इसने प्रतिष्ठित ब्रिटिश कंपनी - बीटी में हिस्सेदारी खरीदी है, जिससे भारत-यूके द्विपक्षीय साझेदारी मजबूत हुई है। ये डील करीब 15 अरब डॉलर (1.25 लाख करोड़ रु) में हो रही है।

BT में भारती ग्लोबल ने खरीदी हिस्सेदारी

मुख्य बातें
  • भारती एंटरप्राइजेज-बीटी ग्रुप में डील
  • 1.25 लाख करोड़ रु की हुई डील
  • 24.5% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता

Bharti Global-BT Deal: टेलीकॉम, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पेस कम्युनिसेशंस में वर्ल्ड-क्लास कंपनियों वाले एक प्रमुख भारतीय बिजनेस ग्रुप भारती एंटरप्राइजेज (भारती) की अंतर्राष्ट्रीय निवेश यूनिट भारती ग्लोबल ने अल्टिस यूके एस.ए.आर.एल. (अल्टिस यूके) से बीटी ग्रुप पीएलसी की लगभग 24.5% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है। बीटी ब्रिटेन की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी है। हिस्सेदारी के लिए शेयर भारती टेलीवेंचर यूके लिमिटेड के जरिए खरीदे जाएंगे, जो भारती ग्लोबल की सब्सिडियरी कंपनी है। भारती टेलीवेंचर यूके लिमिटेड ने बीटी ग्रुप की इश्यूड कैपिटल में लगभग 9.99% हिस्सेदारी खरीदने के लिए अल्टिस यूके के साथ एक समझौता किया है, जबकि बीटी की शेयर कैपिटल का बाकी लगभग 14.51% जरूरी रेगुलेटरी मंजूरी मिलने के बाद हासिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें -

27 साल पुराने हैं एयरटेल और बीटी के संबंध

भारती और बीटी के बीच दो दशक से भी अधिक समय से स्थायी संबंध हैं। 1997 में, बीटी ने भारती एयरटेल में 21% हिस्सेदारी खरीदी थी और आज भारती के लिए बड़ा दिन है, क्योंकि इसने प्रतिष्ठित ब्रिटिश कंपनी - बीटी में हिस्सेदारी खरीदी है, जिससे भारत-यूके द्विपक्षीय साझेदारी मजबूत हुई है। ये डील करीब 15 अरब डॉलर (1.25 लाख करोड़ रु) में हो रही है।
भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के अनुसार बीटी में इस निवेश का मकसद भारत-यूके संबंधों को बढ़ाने और विस्तार करने के नजरिए के प्रति माननीय प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का समर्थन करना है।
End Of Feed