Bihar Electricity Complaint Number: बिहार में इन टोल फ्री नंबरों पर कीजिए बिजली से जुड़ी शिकायत, पल में होगा समाधान
How can I complain to electricity in Bihar, Know NBPDCL SBPDCL Whatsapp Number: बिहार के बिजली उपभोक्ता बिजली बिल की गड़बड़ी से संबंधित शिकायत, विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या टोल फ्री नंबर या वाट्सऐप के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। जानें बिहार में बिजली की शिकायत दर्ज कराने का पूरा प्रोसेस।
Bihar Electricity Complaint Number
How can I complain to electricity in Bihar, Know NBPDCL SBPDCL Whatsapp Number: डिजिटल होते भारत में बिहार भी अपना योगदान दे रहा है। अब बिहार की बिजली व्यवस्था डिजिटल हो रही है जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत होगी। बिहार के बिजली उपभोक्ता बिजली बिल की गड़बड़ी से संबंधित शिकायत, विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या टोल फ्री नंबर या वाट्सऐप के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। अब आप घर बैठे बिहार राज्य में बिजली की किसी भी समस्या को फोन के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। अपनी बिजली शिकायत फोन से दर्ज कराया बेहद आसान है। जानें बिहार में बिजली की शिकायत दर्ज कराने का पूरा प्रोसेस।
आप बिजली से संबधित कोई Online Complaint करना चाहते है या फिर बिजली से संबंधित कोई सहायत चाहते हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। इस काम के लिए आपको किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत भी नहीं है। अब आप बिजली हेल्पलाइन लाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। आप इस नंबर पर 24 घंटे में किसी भी समय कॉल कर सकते हैं।
बिहार के बिजली उपभोक्ता बिजली बिल की गड़बड़ी से संबंधित शिकायत, विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या टोल फ्री नंबर 1912 पर दर्ज करा सकते हैं। वहीं इसके अलावा सुविधा एप और South Bihar Power Distribution Company Ltd की वेबसाइट www.sbpdcl.co.in और North Bihar Power Distribution Company Ltd की वेबसाइट www.sbpdcl.co.in पर भी शिकायत की जाती है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18003456198 पर भी बिहार में बिजली बिल की गड़बड़ी से संबंधित शिकायत, विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या दर्ज की जा सकती है।
अगर आपकी शिकायत पर कोई कारवाई नहीं हो रही है तो आप राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके कंप्लेंट सर्ज करा सकते है। राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) पर अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए 1915 या 1800114000 पर कॉल कर सकते है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited