Bihar Electricity Complaint Number: बिहार में इन टोल फ्री नंबरों पर कीजिए बिजली से जुड़ी शिकायत, पल में होगा समाधान

How can I complain to electricity in Bihar, Know NBPDCL SBPDCL Whatsapp Number: बिहार के बिजली उपभोक्ता बिजली बिल की गड़बड़ी से संबंधित शिकायत, विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या टोल फ्री नंबर या वाट्सऐप के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। जानें बिहार में बिजली की शिकायत दर्ज कराने का पूरा प्रोसेस।

Bihar Electricity Complaint Number

How can I complain to electricity in Bihar, Know NBPDCL SBPDCL Whatsapp Number: डिजिटल होते भारत में बिहार भी अपना योगदान दे रहा है। अब बिहार की बिजली व्यवस्था डिजिटल हो रही है जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत होगी। बिहार के बिजली उपभोक्ता बिजली बिल की गड़बड़ी से संबंधित शिकायत, विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या टोल फ्री नंबर या वाट्सऐप के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। अब आप घर बैठे बिहार राज्य में बिजली की किसी भी समस्या को फोन के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। अपनी बिजली शिकायत फोन से दर्ज कराया बेहद आसान है। जानें बिहार में बिजली की शिकायत दर्ज कराने का पूरा प्रोसेस।

आप बिजली से संबधित कोई Online Complaint करना चाहते है या फिर बिजली से संबंधित कोई सहायत चाहते हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। इस काम के लिए आपको किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत भी नहीं है। अब आप बिजली हेल्पलाइन लाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। आप इस नंबर पर 24 घंटे में किसी भी समय कॉल कर सकते हैं।

End Of Feed