Namo App के 'फोटो बूथ' फीचर के कायल हुए बिल गेट्स, जानें क्या है यह फीचर और कैसे करता है काम

What Is Namo App Photo Booth Feature: नमो ऐप में एक एआई फीचर मिलता है। इस फीचर का नाम फोटो बूथ (Photo Booth Feature) है। इस फीचर की खासियत है कि यह यूजर्स के चेहरे की पहचान एआई की मदद से करता है और प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर सर्च करने में मदद करता है।

Bill Gates Meets PM Modi

Bill Gates Meets PM Modi: पीएम मोदी ने बिल गेट्स से अपनी मुलाकात के दौरान नमो ऐप के 'फोटो बूथ' फीचर के बारे में बताया। पीएम मोदी ने कहा कि नमो ऐप पर आप पीएम के साथ अपनी फोटो अपलोड करते हैं तो यह आपकी पुरानी सभी फोटो दिखाता है। बिल गेट्स ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली। इस फोटो को जैसे ही नमो ऐप (Namo App) पर अपलोड किया गया तो इसमें मोदी और बिल गेट्स की कई पुरानी फोटो डिस्प्ले हुईं। जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर इस फीचर के कायल हो गए। चलिए जानते हैं इस फीचर और इसकी खासियत के बारे में...

क्या है 'फोटो बूथ' फीचर?

नरेंद्र मोदी ऐप, जिसे नमो ऐप के नाम से भी जाना जाता है में एक एआई फीचर मिलता है। इस फीचर का नाम फोटो बूथ (Photo Booth Feature) है। इस फीचर की खासियत है कि यह यूजर्स के चेहरे की पहचान एआई की मदद से करता है और प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर सर्च करने में मदद करता है। यानी यदि आपने कभी पीएम मोदी के साथ फोटो ली है तो आपको अपनी फोटो, 'फोटो बूथ' पर अपलोड करना है और यह आपको आपकी मोदी से साथ की सभी नई-पुरानी फोटो सर्च करके आपको दे देगा। इसमें आप 20 साल पुरानी फोटो भी खोज सकते हैं।

AI और नमो ऐप

माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और एडोबी जैसी कंपनियों के लिए AI-आधारित तकनीक का एकीकरण तेजी से महत्वपूर्ण हो गया है। यह तकनीक उन्हें यूजर्स को अधिक फीचर्स देने और भविष्य के लिए तैयार करने में सक्षम बनाती है। नमो ऐप पर नए फोटो बूथ फीचर के साथ, यूजर्स अब एआई की पावर की बदौलत पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर आसानी से ढूंढ सकते हैं।

End Of Feed