7 हजार रुपये से कम कीमत वाला 3-IN-1 स्मार्ट TV, इस दाम पर और क्या चाहिए

Blaupunkt ने कुछ समय पहले एक सस्ता Smart TV लॉन्च किया है जिसकी कीमत वैसे तो 7,499 रुपये है, लेकिन फिलहाल इसपर डिस्काउंट मिल रहा है. सिर्फ Flipkart पर ये TV 6,499 रुपये में 7-12 फरवरी के बीच मिल रही है.

7 फरव 12 फरव कंप इस डिस्काउ .

मुख्य बातें
  • ब्लॉपुंक्त का बहुत सस्ता स्मार्ट टीवी
  • 7 हजार रुपये से भी कम है कीमत
  • फीचर्स के मामले में जोरदार है टीवी

Blaupunkt Smart TV: मार्केट में इस समय बहुत सारे स्मार्ट टीवी बिक रहे हैं जिनमें महंगे से लेकर सस्ते सभी शामिल हैं. लेकिन आज हम आपको जिस स्मार्ट टीवी की जानकारी दे रहे हैं वो इतनी सस्ती है कि ठीक-ठाक ब्रांड का स्मार्टफोन भी इस दाम पर नहीं मिलता. यहां बात हो रही है ब्लॉपुंक्त के नए 3-इन-1 टीवी की जिसकी कीमत वैसे तो 7,499 रुपये है लेकिन 7 फरवरी से 12 फरवरी के बीच कंपनी इसपर डिस्काउंट दे रही है. डिस्काउंट लगाने के बाद ये स्मार्ट टीवी ग्राहकों को 6,499 रुपये में मिल रहा है. बता दें कि सिर्फ फ्लिपकार्ट पर इस सेल का फायदा उठाया जा सकता है.

संबंधित खबरें

साउंड भी है जोरदार

संबंधित खबरें

ब्लॉपुंक्त का ये नया स्मार्ट टीवी 24-इंच के एचडी रेडी डिस्प्ले के साथ आता है. चूंकि जर्मनी की ये निर्माता कंपनी दुनियाभर में अपने ऑडियो ब्रांड के लिए फेमस है तो इस टीवी के साथ 20 वाट का साउंड सिस्टम दिया गया है. इसके निचले हिस्से में दो स्पीकर्स और सराउंड साउंड तकनीक दी गई है जिससे जोरदार साउंड मिलता है. लुक और स्टाइल के मामले में भी ये स्मार्ट टीवी बहुत खूबसूरत है. इसे ए35 4 चिपसेट मिलता है और 2.4 जीएचजेड वायफाय स्पीड को सपोर्ट करता है.

संबंधित खबरें
End Of Feed