अब 10 मिनट में घर आ जाएगा खाना, Blinkit ने शुरू की नए ऐप की टेस्टिंग, यहां जानें पूरा मामला
Blinkit Bistro: जाने माने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने हाल ही में बिस्ट्रो (Bistro) नामक नया ऐप लॉन्च किया है। इस नए ऐप की बदौलत अब आप मात्र 10 मिनट में ही अपने घर खाना मंगवा पायेंगे। फिलहाल इस ऐप की टेस्टिंग गुरुग्राम के कुछ चुनिन्दा इलाकों में की गई है। आइये जानते हैं ब्लिंकिट की इस खास पेशकश के बारे में सबकुछ।
अब 10 मिनट में घर आ जाएगा खाना
Blinkit Food Delivery App: सब्जियां हों या घर का कोई और सामान, ब्लिंकिट (Blinkit) की बदौलत अब आप ये सबकुछ 10 मिनट में ही अपने घर पर मंगवा सकते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि खाना भी अब सिर्फ 10 मिनट में आपके घर तक पहुंच जाएगा तो शायद आपको यकीन नहीं होगा। जाने-माने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने हाल ही में एक नए फूड डिलीवरी ऐप को लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम बिस्ट्रो (Bistro) है और इसकी बदौलत अब आप 10 मिनट में ही अपने घर पर खाना मंगवा पायेंगे।
ब्लिंकिट कर रहा है बिस्ट्रो की टेस्टिंग
फिलहाल इस नए फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म की टेस्टिंग की जा रही है। ब्लिंकिट द्वारा गुरुग्राम के कुछ चुनिन्दा इलाकों में शुरुआती प्रोजेक्ट के तौर पर इस ऐप की टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है। ब्लिंकिट के CEO अल्बिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए बताया कि बिस्ट्रो द्वारा अच्छी क्वालिटी का कैंटीन जैसा खाना गर्मागर्म 10 मिनट में डिलीवर किया जाएगा। उनका मानना है कि इस नए ऐप की बदौलत घर से बाहर खाना खाने वाले सेगमेंट में नए कस्टमर्स जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: AutoExpo 2025: Bharat Mobility Expo 2025 में लॉन्च होंगी ये 10 कारें, क्या आपकी फेवरेट भी है लिस्ट में शामिल
बिस्ट्रो के खाने की खासियत
ब्लिंकिट की नई पेशकश, बिस्ट्रो के बारे में बताते हुए अल्बिंदर ढींढसा ने कहा कि प्लेटफॉर्म द्वारा डिलीवर किये जाने वाले खाने में प्रिजरवेटिव्स का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और न ही यह खाना माइक्रोवेव से तैयार किया जाएगा। बल्कि कंपनी एक ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट कर रही है जिसकी बदौलत 5 मिनट या इससे कम समय में खाना तैयार किया जा सके। भारत में बिस्ट्रो का मुकाबला स्विगी के स्नैक (Swiggy Snacc), ओला डैश (Ola Dash) और जेप्टो कैफे (Zepto Cafe) जैसे प्लेटफॉर्म्स से होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited