अब 10 मिनट में घर आ जाएगा खाना, Blinkit ने शुरू की नए ऐप की टेस्टिंग, यहां जानें पूरा मामला

Blinkit Bistro: जाने माने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने हाल ही में बिस्ट्रो (Bistro) नामक नया ऐप लॉन्च किया है। इस नए ऐप की बदौलत अब आप मात्र 10 मिनट में ही अपने घर खाना मंगवा पायेंगे। फिलहाल इस ऐप की टेस्टिंग गुरुग्राम के कुछ चुनिन्दा इलाकों में की गई है। आइये जानते हैं ब्लिंकिट की इस खास पेशकश के बारे में सबकुछ।

अब 10 मिनट में घर आ जाएगा खाना

Blinkit Food Delivery App: सब्जियां हों या घर का कोई और सामान, ब्लिंकिट (Blinkit) की बदौलत अब आप ये सबकुछ 10 मिनट में ही अपने घर पर मंगवा सकते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि खाना भी अब सिर्फ 10 मिनट में आपके घर तक पहुंच जाएगा तो शायद आपको यकीन नहीं होगा। जाने-माने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने हाल ही में एक नए फूड डिलीवरी ऐप को लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम बिस्ट्रो (Bistro) है और इसकी बदौलत अब आप 10 मिनट में ही अपने घर पर खाना मंगवा पायेंगे।

ब्लिंकिट कर रहा है बिस्ट्रो की टेस्टिंग

फिलहाल इस नए फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म की टेस्टिंग की जा रही है। ब्लिंकिट द्वारा गुरुग्राम के कुछ चुनिन्दा इलाकों में शुरुआती प्रोजेक्ट के तौर पर इस ऐप की टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है। ब्लिंकिट के CEO अल्बिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए बताया कि बिस्ट्रो द्वारा अच्छी क्वालिटी का कैंटीन जैसा खाना गर्मागर्म 10 मिनट में डिलीवर किया जाएगा। उनका मानना है कि इस नए ऐप की बदौलत घर से बाहर खाना खाने वाले सेगमेंट में नए कस्टमर्स जुड़ेंगे।

End Of Feed