महाकुंभ में 10 मिनट में दूध-दही-मक्खन पहुंचाएगा Blinkit, कंबल और चार्जर भी कर सकेंगे ऑर्डर

Blinkit Store Mahakumbh Mela: Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने कहा कि इस 100 वर्ग फुट के स्टोर से खासतौर पर तैयार पूजा सामग्री, दूध, दही, फल-सब्जियां (दान और खुद की खपत के लिए), चार्जर, पावर बैंक, तौलिया, कंबल, चादरें और त्रिवेणी संगम जल की बोतलें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Blinkit Store Mahakumbh Mela

Blinkit Store Mahakumbh Mela: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में दुनियाभर से लोग आ रहे हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, इस साल 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के इस महा मेले में आने का अनुमान है। कुंभ के दौरान Blinkit ने एक अस्थायी स्टोर शुरू करने की घोषणा की है। ब्लिकिंट ने पूजा सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं जैसे पावर बैंक, कंबल, चादरें, फल, दूध, और सब्जियां तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं को 10 मिनट में डिलीवर करने की घोषणा की है।

महाकुंभ मेले के लिए Blinkit का विशेष स्टोर

Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर स्टोर और डिलीवरी एजेंट्स की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "आज हमने प्रयागराज के महाकुंभ मेले में अस्थायी Blinkit स्टोर शुरू किया है, जो अरैल टेंट सिटी, डोम सिटी, आईटीडीसी लग्जरी कैंप, देवरख और अन्य मुख्य क्षेत्रों में डिलीवरी करेगा।"

End Of Feed