अब 10 मिनट में आपके घर पहुंच जाएगा सोनी प्लेस्टेशन 5, ब्लिंकिट करेगा डिलीवरी

Blinkit To Deliver Sony PlayStation 5 Slim: कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह घोषणा की है। ग्राहक उनके ऐप के माध्यम से पीएस5 स्लिम कंसोल के दोनों वेरिएंट को ऑर्डर कर सकेंगे।

Blinkit Sony PlayStation 5 Slim

Blinkit Sony PlayStation 5 Slim

तस्वीर साभार : IANS

Blinkit To Deliver Sony PlayStation 5 Slim: जोमैटो के मालिकाना हक वाले क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने गुरुवार को कहा कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर प्लेस्टेशन-5 बेचने के लिए सोनी के साथ सहयोग करेंगे। यानी अब आप 10 मिनट में अपने घर सोनी प्लेस्टेशन 5 (Sony PlayStation 5 Slim) मंगा सकते हैं। कंपनी 5 अप्रैल से अपने प्लेटफॉर्म पर प्लेस्टेशन-5 लॉन्च कर रही है।

ये भी पढ़ें: दुनियाभर में बढ़ सकता है चिप संकट, ताइवान में भूकंप के बाद प्रमुख चिप प्लांट का कारोबार ठप

ब्लिंकिट पर प्लेस्टेशन 5

कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह घोषणा की है। उन्होंने अपनी एक्स पर पोस्ट किया, "प्लेस्टेशन 5 ब्लिंकिट पर शुक्रवार से लॉन्च हो रहा है। ग्राहक उसके ऐप के माध्यम से पीएस5 स्लिम कंसोल के दोनों वेरिएंट को ऑर्डर कर सकेंगे। एक बार ऑर्डर करने के बाद, ब्लिंकिट को 10 मिनट के भीतर अपने ग्राहक के दरवाजे पर नए कंसोल वितरित करने की उम्मीद है।

गैलेक्सी एस24 सीरीज

इस साल की शुरुआत में, सैमसंग ने देश में अपनी नई लॉन्च की गई गैलेक्सी एस24 सीरीज की डिलीवरी के लिए ब्लिंकिट के साथ साझेदारी की थी। कंपनी ने उस समय कहा था, ''दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में रहने वाले ग्राहक ब्लिंकिट पर गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस24 प्लस और गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन ऑर्डर कर सकते हैं और 10 मिनट से भी कम समय में फोन की डिलीवरी पा सकते हैं।''

ये भी पढ़ें: Exynos चिपसेट के साथ आएगा Samsung Galaxy S25, कंपनी करने वाली है ये बड़े बदलाव

इस बीच, वित्त वर्ष 2022-23 में ब्लिंकिट का परिचालन राजस्व बढ़कर 724.2 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 236.1 करोड़ रुपये था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited