Bliss: न आर्ट, न एडिटिंग का कमाल...असल लोकेशन ने 'यूं रचा था रिकॉर्ड', जानिए कैसे बना Windows XP का ऐतिहासिक वॉलपेपर
Bliss/Bucolic Green Hills which became Microsoft Windows XP Desktop Wallpaper: यह तस्वीर माइक्रोसॉफ्ट के 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर के "येस यू कैन" एडवर्टाइजिंग कैंपेन का हिस्सा भी रही, जो कि कंपनी के सॉफ्टवेयर को प्रमोट करने के मकसद से लाया गया था।
यह तस्वीर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपी पर कई बरसों तक डिफॉल्ट वॉलपेपर के तौर पर रही है। (फाइलः माइक्रोसॉफ्ट)
Bliss/Bucolic Green Hills which became
दरअसल, इस हिल (पहाड़ी) से जुड़ी लैंडस्केप फोटोग्राफी वाली यह इमेज बरसों से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपी (Windows XP) के डेस्कटॉप पर राज करती रही है। सबसे खास बात है कि यह कोई आर्ट, पेटिंग या फिर एनिमेटेड डिजाइन नहीं बल्कि असल में एक लोकेशन का फोटोग्राफ है, जिसमें किसी प्रकार की एडिटिंग नहीं की गई थी। यह फोटो जनवरी 1996 में लिया गया था। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने साल 2000 इस फोटो के राइट्स खरीद लिए थे।
नेशनल जियोग्राफिक के पूर्व फोटोग्राफर चार्ल्स ओ'रियर (नापा वैली के निवासी) ने इस तस्वीर को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित वाइन कंट्री में लॉस कार्निरोस अमेरिकन विटिकल्चर एरिया में अपने मीडियम फॉर्मैट ममिया आरजेड67 कैमरे में कैद किया था। फोटो/दश्य को आज दुनिया ब्लिस वॉलपेपर (Bliss Wallpaper) के तौर पर जानती है, जिसका असल टाइटल- बूकोलिक ग्रीन हिल्स है।
यह कभी डीफॉल्ट कंप्यूटर वॉलपेपर हुआ करता था। ऐसे में समझा जा सकता है कि इसे दुनिया भर में अरबों लोगों ने देखा होगा और संभवतः यह इतिहास में सबसे अधिक देखा जाने वाला फोटो होगा, मगर तेजी से बदलते समय और तकनीक के साथ यह धीमे-धीमे होमपेज से गायब हो गया।
चूंकि, एक नजर में देखने में यह फोटो इतना खूबसूरत लगता है कि इसे देखने वालों में बड़ा वर्ग मानता रहा है कि इस तस्वीर को एडिट किया गया होगा या फिर इसे अडोब फोटोशॉप सरीखे किसी भारी-भरकंप सॉफ्टवेयर या टूल पर बनाया गया होगा, पर यह सच नहीं है। तस्वीर को लेकर जब इस बाबत ओ'रियर से सवाल हुआ था तो उन्होंने साफ किया था कि ऐसा (एडिटिंग) कभी नहीं हुआ।
ओ'रियर ने इस तस्वीर को वेस्टलाइट को बेचा था, ताकि इसे स्टॉक फोटो के नाते इस्तेमाल किया जा सके और तब इसे बूकोलिक ग्रीन हिल्स टाइटल मिला था। 1998 में कॉर्बिस ने वेस्टलाइट को खरीद लिया, जिसने सबसे अधिक बिकने वाले फोटोज़ को डिजिटाइज करना शुरू किया। अधिगृहण के दो साल बाद माइक्रोसॉफ्ट की डिजाइन टीम ने यह फैसला लिया कि वह इस तस्वीर को विंडो एक्सपी के वॉलपेपर के तौर पर यूज करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited