SOS बटन के साथ लॉन्च हुआ ये धाकड़ स्मार्टवॉच, मुसीबत में बनेगा मददगार, कीमत 2 हजार से भी कम

Boat Enigma Daze Enigma Gem Smartwatches: इसके साथ मेटा डिजाइन और 1.19 इंच का साउंड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है। वॉच में हार्ट रेट, SpO2, स्लीप, स्ट्रेस मॉनिटर के साथ एनर्जी स्कोर और मेंस्ट्रुअल ट्रेकिंग जैसे फीचर्स हैं। इसमें 700 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं।

Boat Enigma Daze Enigma Gem Smartwatches

Boat Enigma Daze Enigma Gem Smartwatches

Boat Enigma Daze Enigma Gem Smartwatches: इलेक्ट्रॉनिक्स और बियरेबल ब्रांड Boat ने एक साथ दो नई स्मार्टवॉट को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Boat Enigma Daze और Boat Enigma Gem स्मार्टवॉच को पेश किया है। दोनों स्मार्टवॉच SOS लाइव लोकेशन-शेयरिंग को सपोर्ट करती हैं। वॉच में AMOLED डिस्प्ले के साथ SOS बटन भी दिया गया है। दोनों स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें: कितने 'Views' पर शुरू होती है Youtuber की कमाई, यहां मिलेगा जवाब

कितनी है कीमत

Boat Enigma Daze चार कलर ऑप्शन-मेटालिक सिल्वर, मेटालिक ब्लैक, मेटालिक गोल्ड और चेरी ब्लॉसम में आती है। इसकी कीमत मेटालिक गोल्ड वेरिएंट के लिए 2,199 रुपये और अन्य रंगों के लिए 1,999 रुपये है। वहीं Boat Enigma Gem तीन कलर ऑप्शन- रोज गोल्ड, मेटालिक ब्लैक और मेटालिक सिल्वर में आता है। इसकी कीमत 2,699 रुपये है। दोनों स्मार्टवॉच को boAt की आधिकारिक वेबसाइट, प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकेगा।

boAt Enigma Gem की खासियत

इसके साथ मेटा डिजाइन और 1.19 इंच का साउंड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है। इसमें DIY वॉचफेस स्टूडियो, ब्लूटूथ v5.3 के साथ कॉलिंग सपोर्ट और 20 कॉन्टैक्ट तक सेव करने के लिए डायलपैड मिलता है। वॉच में हार्ट रेट, SpO2, स्लीप, स्ट्रेस मॉनिटर के साथ एनर्जी स्कोर और मेंस्ट्रुअल ट्रेकिंग जैसे फीचर्स हैं। इसमें 700 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं स्मार्टवॉच के साथ लोकेशन ट्रैकिंग के साथ SOS मैसेज की सुविधा भी है। अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें फ्लैशलाइट, अलार्म, टाइमर, स्टॉपवॉच, DND, कैमरा और म्यूजिक को कंट्रोल करने की सुविधा है। इसमें 5 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

boAt Enigma Daze स्पेसिफिकेशन हाईलाइट्स

  • मेटा डिजाइन
  • 1.3 एमोलेड डिस्प्ले फंक्शनल क्राउन के साथ
  • वॉच फेस स्टूडियो
  • SOS लोकेशन ट्रैकिंग के साथ
  • ब्लूटूथ v5.3: कॉलिंग सपोर्ट और डायलपैड, जिसमें 20 कॉन्टैक्ट्स तक सेव कर सकते हैं
  • स्वास्थ्य और वेलनेस फीचर्स: हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग), स्लीप मॉनिटरिंग, गाइडेड ब्रीदिंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट, एनर्जी स्कोर, मेंस्ट्रुअल ट्रैकिंग
  • बैटरी लाइफ: 5 दिनों तक
  • 700+ एक्टिव स्पोर्ट्स मोड्स
  • यूटिलिटी फीचर्स:फ्लैशलाइट, अलार्म, टाइमर, स्टॉपवॉच, DND मोड, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, Find My Phone और डिवाइस ट्रैकिंग, boAt Crest ऐप के साथ
  • 1 साल की वारंटी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited